जवाई बांध 29 फीट : कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का चल रहा दौर, बांधों व नदियों में पानी की आवक जारी।
पाली। जिले के कई कस्बों व गांवाें में शनिवार देर रात से कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का दौर जारी है। वहीं पाली शहर में रविवार सुबह शुरू हुई बारिश से कई कॉलोनीयों व मुख्य मार्गो की सड़कों पर पानी भर गया। बांगड़ अस्पताल परिसर सहित रेलवे पटरियों और सर्वोदय नगर स्थित अंडरब्रिज में भी पानी भर गया। जिसके चलते वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।हेमावास गांव में देर रात से बिजली बंद
हेमावास गांव के बस स्टैंड पर रात 12:30 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से मुख्य लाइन का बिजली पोल गिर गया। बारिश के कारण रात में पोल को ठीक हाे पाया। रविवार सुबह डिस्कॉम के कर्मचारी पोल को दुरुस्त करने में जुटे रहे।
इन बांधों में हुई पानी की आवक
जवाई बांध- 29 फीट
खिवांदी-बी बांध- 1.20 फीट
तखतगढ़ बांध- 4.30 फीट
सिंदरू बांध- 7.80 फीट
जादरी बांध- 0.0 फीट
गैलडेरा बांध- 3.15 फीट
राजपुरा- 14.70 फ़ीट
काणा- 12.80 फ़ीट
घोडाधड़ा- 6.80 फ़ीट
हरीओम सागर- 21 फ़ीट
केसुली- 8.40 फ़ीट