सागर । वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी । जैसीनगर कुशवाहा समाज के आराध्य देव लव कुश भगवान का जन्मोत्सव सुरखी विधानसभा के जैसीनगर ब्लाक में नगर में भगवान लव कुश की विशाल शोभा यात्रा निकालकर धूमधाम से मनाया गया । समारोह का शुभारंभ बड़े महादेव मंदिर में विराजमान लव कुश भगवान के पूजन अर्चन के साथ किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि आज के पच्चीस साल पहले जिले में सबसे पहले लव कुश जयंती मनाने का शुभारंभ जैसीनगर से किया गया था तब से लगातार प्रत्येक वर्ष जैसीनगर में कुशवाहा समाज के द्वारा लव कुश जयंती मनाई जा रही है । लव कुश श्री राम के पुत्र हैं जो सभी के आराध्य हैं इसलिए हम और आप अलग नहीं हैं । जैसीनगर में लव कुश भगवान की मूर्ति की स्थापना बड़े महादेव मंदिर में की गई है इसके अलावा जैसीनगर में 50 लाख रुपए की लागत से लव कुश भवन का निर्माण किया जाएगा । कुशवाहा समाज सदैव मेरे साथ परिवार की तरह मेरे साथ रहा है और रहेगा उन्होंने बुंदेलखंड के अखाड़ो की अद्भुत कलाओं का प्रदर्शन करने वाली टीमों एवं भजन मंडलियों को वाद्य यंत्र ढोलक सामग्री प्रदान करने की घोषणा की ।कार्यक्रम में सांसद डॉ लता वानखेड़े ने लोकसभा व्यक्त करते हुए कहा कि विधानसभा के लिए सदैव सहयोग के लिए तत्पर रहूंगी ।इस अवसर पर कुश कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाहा ने कहा कि समाज के बच्चों को शिक्षित कीजिए उन्हें उच्च शिक्षा दिलाईये, समाज शिक्षित होगी तो उसके लिए सभी द्वार खुले हैं क्षेत्र के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत कुशवाहा समाज की चिंता करते हैं समाज को सदैव उनके सहयोग करना चाहिए समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत ने भी अपने संबोधन में लव कुश जन्मोत्सव पर समाज जनों को बधाई दी ।अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री अर्जुन पटेल एडवोकेट ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का आभार जताते हुए कहा कि सागर जिले में 10 करोड रुपए की राशि से लव कुश भगवान का मंदिर निर्माण होने जा रहा है एवं कुश कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है इसमें मंत्री गोविंद सिंह राजपूत जी का विशेष योगदान रहा है । लव कुश जयंती के आयोजनों से सामाजिक एकता परिलक्षित होती है और एवं आपसी भाईचारा भी बना रहता है समाज जनों को सभी काम छोड़कर लवकुश जयंती के कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए एवं भगवान लव कुश के जयकारे लगाना चाहिए ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति उषा प्रमोद पटेल ने की । कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट अर्जुन पटेल एवं दिलीप पटेल ने किया । कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष रामबाबू राजपूत, भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष धीरज सिंह ठाकुर, जनपद सदस्य डॉक्टर संतोष पटेल, अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के जिला अध्यक्ष पी डी पटेल, कुशवाहा समाज संगठन सागर के अध्यक्ष एडवोकेट के सी पटेल, महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती उषा कुशवाहा, युवा जिला अध्यक्ष खूब सिंह पटेल खिमलासा, लोकमन कुशवाहा, शंकर पटेल, रूपलाल पटेल जितेंद्र पटेल ,भानु पटेल ,लक्ष्मण पटेल गजेंद्र पटेल,शंभूदयाल पटेल,जगदीश पटेल, डा लल्लाराम पटेल, शिवम पटेल, संजय पटेल सोनू पटेल आदि शामिल हुए