डिम्मर गांव के ग्रामीणों ने की अपने आराध्य लाटू देवता की पूजा-अर्चना।
सिमली (चमोली)- 25 अगस्त
रिपोर्ट- शोभित डिमरी (स्वयं).
रविवार को डिम्मर गांव के ग्रामीणों ने की अपने आराध्य लाटू देवता की पूजा-अर्चना।पौराणिक काल से चली आ रही परंपराओं का निर्वहन करते हुए श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रोच्चारों के साथ भूमियाल लाटू देवता की पूजा-अर्चना संपादित कर भोग प्रसाद अर्पित किया।
डिम्मर गांव के वयोवृद्ध मोहन प्रसाद डिमरी ने बताया कि पौराणिक परंपराओं का निर्वहन करते हुए श्री बदरीनाथ धाम के डिमरी पुजारी विश्व कल्याण और संपूर्ण क्षेत्र की खुशहाली के लिए गांव की सीमा पर स्थित भूमियाल लाटूश देवता की पूजा-अर्चना करते हैं। इस मौके पर नरेश खंडूड़ी, स्वयं शोभित डिमरी संदीप डिमरी, सुबोध डिमरी, रविंद्र खंडूड़ी, योगेंद्र प्रसाद डिमरी, अजय डिमरी, डिमरी, जयेश डिमरी, शशिकांत डिमरी, नरेश डिमरी लब्बु रावत किशोरी सिंह आदि मौजूद थे।