अवैध उत्खनन रोकने के लिए अब जांच चौकी बनाकर इसपर रोक लगाने के प्रयास करना चाहिए ।
अवैध रूप से नदी नालो से रेत के वाहन आसानी से निकल रहे हैं और ऐसे में अवैध उत्खनन रुक पाना मुश्किल है। गौरतलब है कि वर्तमान में करीब एक दर्जन नदी नाले अवैध रूप से रेत निकले जा रहे हैं और हर दिन 30 ट्रैक्टर-ट्रॉली रेत निकाली जा रही है, लेकिन खनिज विभाग सख्ती से कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। जब भी टीम कार्रवाई के लिए पहुंचती है उसके पहले ही लोग वहां से भाग जाते हैं। रात के समय कट्टा वाली नदी से सुबह तक ओर बड़ी संख्या में रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर जाते हैं। यदि उत्खनन रोकना है तो अवैध घाटो पर ही रोक लगाने होगी, जिससे वहां से रेत न निकल सके।