स्व. रामानंद गुप्त की पूण्य स्मृति में लायन्स क्लब शाहगंज स्टार ने मरीजों को मफलर ,बिस्किट और फल वितरण किया
शाहगंज जौनपुर ।नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था लायंस क्लब शाहगंज स्टार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों में मफलर, फल और बिस्किट वितरित किया । संस्था के सदस्य रविकांत जायसवाल के पिता स्व. रामानंद गुप्त की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम के जरिए मरीजों को राहत पहुंचाने का प्रयास किया गया ।
अध्यक्ष मनीष अग्रहरि ने बताया कि नगर के प्रमुख समाजसेवी रहे स्व. रामानंद गुप्त की पुण्य स्मृति में संस्था की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती 60 मरीजों को मफलर, बिस्किट और फल बांटा गया । इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ रफीक फारूकी ने कहा कि मरीजों के प्रति सेवा भाव के चलते यह कार्यक्रम यादगार रहा । उन्होंने संस्था के कार्यों की सराहना की । रविकांत जायसवाल ने कहा कि पिताजी की पुण्य स्मृति में हर साल यह कार्यक्रम आयोजित करने का प्रयास रहेगा ।
कार्यक्रम में सचिव मनोज पाण्डेय, पूर्व अध्यक्ष रुपेश जायसवाल, डॉ राहुल वर्मा और
प्रवीण श्रीवास्तव मौजूद रहे ।