A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा खबरबलौदा बाजारमहासमुंदरायगढ़रायपुर

लघु व्यवसाय कों दी मजबूती महतारी वंदन योजना की राशि से….भारती साहू

सारंगढ़ संवाददाता-चित्रसेन घृतलहरे,,सारंगढ़ बिलाईगढ़ 16 दिसंबर 2024/महतारी वंदन योजना महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। साथ ही उन्हें अपनी जिंदगी को बेहतर बनाने का मौका भी दे रही है। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ग्राम पंचायत सुतिउरकुली की भारती साहू ने राज्य सरकार की महतारी वंदन योजना के माध्यम से न केवल अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत किया, बल्कि आत्मनिर्भरता की मिसाल भी पेश की। भारती साहू एक गृहिणी हैं, जो अपने घर में ही एक जनरल स्टोर्स की दुकान चलाती हैं। महतारी वंदन योजना के तहत हर महीने 1000 रुपये की राशि पाकर भारती ने अपने छोटे से जनरल स्टोर्स में मनिहारी और किराना सामान लाने का काम शुरू किया। पहले, सीमित पूंजी के कारण वे दुकान में अधिक सामान नहीं रख पाती थीं, लेकिन इस योजना से प्राप्त आर्थिक सहायता ने उनकी दुकान को नया रूप दे दिया।उन्होंने इस राशि का इस्तेमाल दुकान में आवश्यक वस्तुओं का स्टॉक बढ़ाने में किया। इसके कारण ग्राहकों की संख्या बढ़ी, और उनकी आय भी पहले से दोगुनी हो गई। अब भारती अपने परिवार की जरूरतों को आसानी से पूरा कर पा रही हैं और अपने बच्चों के भविष्य के लिए बचत भी कर रही हैं। भारती साहू ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का धन्यवाद करते हुए कहा कि महतारी वंदना योजना ने मुझे मेरे लघु व्यवसाय में सहायता की है, जिसमें मैं परिवार का खर्च स्वयं वहन कर आर्थिक रूप से मजबूत हो रही हूं।

Back to top button
error: Content is protected !!