सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी।मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर सागर में पुलिस ट्रेनिंग ग्राउंड पर आयोजित पुलिस बैंड की प्रस्तुति से दर्शक मंत्र मुग्ध हुए। इस अवसर पर कलेक्टर संदीप जी आर, पुलिस उप महानिरीक्षक सुनील जैन, पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उईके, लोकेश सिन्हा सहित बड़ी संख्या में पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित जन समुदाय मौजूद रहे।मध्य प्रदेश सरकार के बीते वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अलग-अलग तारीखों पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं इसी परिपेक्ष में आज पुलिस विभाग द्वारा पुलिस बैंड की प्रस्तुति का आयोजन किया जाना था। पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार यह पुलिस बैंड की प्रस्तुति की गई है, जिसमें देशभक्ति गानों की धुनों पर प्रस्तुतियां आयोजित की गई।
2,501 Less than a minute