छत्तीसगढ़/कोरबा ब्यूरो: युवा समिति कुकरीचोली:- भाद्रपद की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर साल ग्राम कुकरीचोली में बड़े ही उत्साह से मनाया जाता है. इस तिथि की आधी रात को रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था. इस दिन ग्राम कुकरीचोली के लोग भगवान कृष्ण की पूजा और मनोकामना पूर्ति के लिए व्रत करते हैं. कहा जाता है कि जन्माष्टमी के व्रत के दौरान लोग श्रीकृष्ण की जन्म कथा को पढ़ता और सुनता है तो उसे सभी पापों से मुक्ति मिलती है. साथ ही व्यक्ति पर श्रीकृष्ण की कृपा बरसती है
इसी कड़ी में ग्राम पंचायत कुकरीचोली के युवा समिति द्वारा बड़ी धूम धाम से कृष्ण जन्मास्टमी मनाया गया जिसमे अहम भूमिका अभिमन्यू लाल यादव एवं साथी की रही बच्चों और नवजवानो के लिए निम्न प्रकार के खेल का आयोजन किया गया था
जिसमें मोमबत्ती प्रतियोगिता कुर्सी दौड कबड्डी और मटका फोड का प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया
प्रतियोगिता में जितने वाले प्रतिभागी :-
सानिया कुमारी ने 9 कैडल जला कर प्रथम स्थान पर
रुली ने 7 कैडल जला कर द्वितीय स्थान पर
कबड्डी प्रतियोगिता में जितने वाले प्रतिभागी :- दिपेश राहुल मयंक शुभम् यशवंत के टिम के द्वारा प्रथम स्थान पर जित हासिल किया
नारियल तोड खेल :- सोनम कुमारी ने नारियल तोड खेल में प्रथम स्थान पर
मटकी दौड खेल :- अमन कंवर ने जित हासिल किया
मटकी तोड लम्बोदर एवं के द्वारा प्रथम स्थान पर जित हासिल किया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।