
खाचरोद – धाकड़ समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोडमल नागर के खाचरोद आगमन पर धाकड़ समाज के युवाओं ने उनको एक मांग पत्र सोपा मांग यह की गई की खाचरोद शहर में धाकड़ बाहुल्य क्षेत्र है | आए दिन छोटी-छोटी बीमारियों को लेकर समाज के लोगो को नागदा, रतलाम,इंदौर,उज्जैन डॉक्टर के अभाव में आस पास के शहरो में रेफर कर देते है, परंतु एंबुलेंस के अभाव में कहीं जाने चली जाती है इसको देखते हुए धाकड़ समाज के युवाओं ने धाकड़ समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष को एक ज्ञापन देकर मांग की है कि धाकड़ समाज को एक एंबुलेंस आपके द्वारा प्रदान की जाए | जिसका सारा मेंटेनेंस का खर्चा समाज के युवा स्वयं उठाएंगे | ज्ञापन देने में पार्षद नारायण मंडावलिया,नारायण मेहता,मुकेश मंडावलिया, भरत कासनिया, रवि वरवनिया,मुकेश कासनिया,अजय वाक्तरिया,गोपाल जी सगित्रा आदि युवा साथी मौजूद थे | इस अवसर पर दयाराम धाकड़ किसान नेता डीपी धाकड़ भी उपस्थित थे।