
सोच बदलो गांव बदलो टीम के रक्तदाता कमलसिंह को मिला दूसरा राष्ट्रीय रक्तदाता सम्मान
सरमथुरा धौलपुर
नाहर सिंह मीना
28/08/2024
धौलपुर:- सोच बदलो गांव बदलो टीम के रक्तदाता कई मानवीय प्रकल्पों के लिए जानी जाती है जिसके सदस्य देश के कोने कोने में मानव सेवा करते हुए देखे जा सकते हैं इन्हीं मानवीय प्रकल्पों के आधार पर ही टीम के सदस्यों को देश के विभिन्न क्षेत्रों से सम्मान पत्र प्राप्त हो रहे है,
इसी कड़ी में आज धौलपुर जिले के सरमथुरा उपखंड के गांव शीतलपुरा के रहने वाले रक्तदाता कमलसिंह मीना को आज देव नगरी उत्तराखंड के शहर योगनगरी ऋषिकेश में वहां की टीम ब्लड डोनर इन ऋषिकेश के द्वारा राष्ट्रीय रक्तदाता सम्मान से सम्मानित किया गया, यहां पर देश के कोने कोने से आए हुए रक्तदाता मोटीवेटर, समाजसेवियों को सम्मानित किया गया