
रक्तदाता का सम्मान समारोह एवं मोटिवेशनल सेमिनार साथ विशाल रक्तदान शिविर
हैदराबाद :शिवरामपल्ली स्थित थैलेसिमिया
आप सभी को यह बताते हुए मुझे बड़ा ही गर्व महसूस हो रहा ब्लड बैंक में तारिख 4 अगस्त, 2024 वार रविवार अमावस्या के दिन थैलेसिमिया ब्लड बैंक शिवरामपल्ली हैदराबाद में
रक्तदाता सम्मान समारोह एवं मोटिवेशनल सेमिनार का भव्य आयोजन करने जा रहे है ,साथ ही साथ विशाल रक्तदान शिविर भी रखा गया है। इस आयोजन में अन्य अलग-अलग राज्यों से रक्तवीरों को आमंत्रित किया गया है और साथ ही हैदराबाद मे रहने वाले अपने हर एक समाज के प्रवासी भाई बंधुओ को आमंत्रित किया गया है । इस आयोजन का करने का एक ही मकसद है कि लोगों को रक्तदान के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना और उन्हें ये दिखाना कि आपके द्वारा किया गया रक्तदान सही जगह पर जा रहा हैं या नहीं साथ ही आज थैलेसिमिया बीमारी से जूंझ रहे बहुत सारे पीड़ित बच्चों को समय पर रक्त मिल सके और उनका इलाज हो सके । इस आयोजन में हर एक रक्तयोद्धा को मोमेंटो व सर्टिफिकेट देकर मंच पर सम्मानित किया जाएगा
इसलिए आप सभी से सादर निवेदन है की आप 4 अगस्त वार रविवार को समय 10 बजे से सायं 6बजे तक होगा सभी रक्तदाता से अपिल ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पधारकर इस आयोजन को सफल बनाएं धन्यवाद और प्रेम व कैलाश प्रजापत, विशाल , सुरेन्द्र सांगवा द्वारा जानकारी दी