A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेमध्यप्रदेश
Trending

पेंचवेली एक्सप्रेस को नैनपुर तक बढ़ाने और पलारी में एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव की मांग पकड़ रही जोर

पलारी क्षेत्र वासियों को नही मिल पा रहा है लाभ

रवि चक्रवती केवलारी 

सिवनी केवलारी इंदौर सिवनी 19344/19343
पेंचवली एक्सप्रेस को नैनपुर तक बढ़ाने की मांग लगातार जोर पकड़ रही है पलारी और आसपास के सैकड़ों गांव के छात्र छात्राएं उच्च शिक्षा के लिए इंदौर और भोपाल जाते है जिन्हे छिंदवाड़ा और जबलपुर के माध्यम से इंदौर भोपाल पहुंचते है चुकी पेंचवेली एक्सप्रेस सिवनी तक आती है फिर बैतूल पैसेंजर ट्रेन बनकर बैतूल से छिंदवाड़ा आती है फिर छिंदवाड़ा से पेंचेवली बनकर इंदौर जाति है पिछले दिनों दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की डीआरएम नमिता त्रिपाठी जी को पलारी के ग्राम वासियों और व्यापारियों द्वारा सोप ज्ञापन में
1. पेंचवेली एक्सप्रेस को नैनपुर तक बढ़ाने की मांग
2. नागपुर शहडोल एक्सप्रेस 11201/11202 का पलारी में ठहराव
3. रीवा इतवारी एक्सप्रेस 11755/11756 का ठहराव पलारी में की भी मांग की गई थी

पलारी क्षेत्र वासियों को नही मिल पा रहा है लाभ

इनका कहना है

पलारी और आसपास के लोगो को नागपुर और जबलपुर जाने के लिए केवलारी स्टेशन जाना पड़ता है और मैहर जाने वाले श्रद्धालुओं को रीवा इतवारी एक्सप्रेस को पकड़ने के लिए नैनपुर या सिवनी स्टेशन जाना पड़ता है

पेंचवेली एक्सप्रेस का विस्तार नैनपुर तक किया जाए जिससे नैनपुर और आमला दो बड़े जंक्शन आपस में जुड़ जायेंगे जिससे सभी को कही भी आने जाने के लिए वह से ट्रेन मिल जायेंगी

प्रतीक कुमार साहू व्यवसायी पलारी

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!