आज पाली विधायक श्री भीमराज जी भाटी का पाली शहर और रोहट क्षेत्र में जनसंपर्क*
पाली –
पाली जोधपुर बाई पास पर रामदेव सेवा समिति द्वारा रामदेवरा यात्रियों को निशुल्क भोजन व्यस्था में रामदेव जी की पूजा अर्चना की ओर दानदाता और सहयोगी प्रवीण जी कोठरी कमलेश जी सत्कार, मीठालाल जी गोलेच्छा शिवनारायण जी दायमा, जितेंद्र जी मुथा, नेमीचंद जी ,शेरू खा जी द्वारा विधायक भाटी जी का साफा और माला पहना कर स्वागत किया।
रोहट के लालकी गांव में जाट समाज के अशोक जी पुत्र भियाराम जी मोठड़ा जाट के सेवानिवृत कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
वायद जैतपुर (ऊंदरा फांटा आश्रम ) पर सन्त श्री श्री 1008 श्री बालकदास जी महाराज के दर्शन कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।
रोहट के दलपत गढ़ गांव में विश्नोई की ढाणी में भागीरथ जी गिला ,मोहन जी गिला , मनोहर जी गिला द्वारा साफा और माला पहना कर स्वागत किया।
पाली के लखोटिया में भारत गैस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कंपनी द्वारा विधायक महोदय का स्वागत किया गया।
साथ ही क्षेत्र की जनता से मिलकर समस्याओं की जान
कारी ली।