- बेतुल जिले कि सारणी नगरपालिका में प्रायवेट सिक्योरिटी गार्ड का ठेका फिर एक बार नीलम सिक्योरिटी को मिल गया बताया जाता हे सिक्योरिटी का ठेका ओन लाइन होता हे जिसे बाद में ओफ लाईन कर दिया जाता हे सारणी नगर पालिका में सिक्योरिटी का टेंडर तीन ठेकेदार ने भरा था तीनों ने सेम रेट में टेंडर भरा फिर ऐसा क्या हुआ कि ठेका दोबारा नीलम सिक्योरिटी को ही दे दिया गया बताया जाता हे पर्ची से नाम निकाला गया मगर जब टेंडर होने वाले थे तब सिर्फ नीलम सिक्योरिटी को ही बुलाया गया बाकी दो को कोई जानकारी नहीं दी गयी कह तो यह भी जा रहा हे कि तीनों पर्ची में एक हि व्यक्ति का नाम लिखकर पर्ची उठवा ली कायदे से जब टेंडर खुलते हे तो सभी पार्टियों को बुलाया जाता हे मगर सारणी नपा में किसी को भी नहीं बुलाया तो फिर नीलम सिक्योरिटी वाला जिस दिन टेंडर खुल रहे थे नपा सारणी क्यों गये ओर बाकी दो को नहीं बुलाया सभी के सामने पर्ची खोलना था फिर वो ठेका भले नीलम सिक्योरिटी को मिल जाता मगर ऐसा ना करके अपने चहेते नीलम सिक्योरिटी को नगरपालिका कि सिक्योरिटी का ठेका दे दिया गया सिक्योरिटी बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती हे अगर भविष्य में कोई घटना नपा सारणी में घट गयी तो नीलम सिक्योरिटी का फिर लोग सपोर्ट करेंगे वहीं एक सिक्योरिटी को बार बार मोका देना ग़लत है दुसरी सिक्योरिटी को भी मोका मिलना चाहिए बेतुल जिले में आज-कल यही खेल चल रहा है जिसे लेकर एक ठेकेदार कलेक्टर बेतुल से मिलकर ठेका फिर से कराने कि मांग की एवं इसकी शिकायत भोपाल एवं सतर्कता भवन नई दिल्ली से भी कि गयी है
2,624