झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ओर से बैंक मोड़ थाने में निशुल्क नेत्र जांच शिविर संपन्न, अधिवक्ता, पत्रकार, पुलिस एवं सामान्य लोगों ने कराया नेत्र जांच
झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन धनबाद इकाई के द्वारा बैंक मोर थाना में निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया जिसमें पुलिस के अलावा, पत्रकार, वकील, एवं आमजन अपना नेत्र जांच काराए। डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर दीपक कुमार शिविर में पहुंचकर अपने नेत्र का जांच कराया ।
चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अनेक पदाधिकारी सुरेंद्र अरोड़ा नारायण लाल श्रीकांत अग्रवाल अफजल खान सभी ने नेत्र जांच करवाया एवं झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन की प्रशंसा किया।
पिछले दिनों धनबाद सदर में यह कैंप लगाया गया था, प्रभारी ने यह कहते हुए संगठन को धन्यवाद दिया कि यह पहली ऐसी संस्था है जिसने पुलिस की परेशानी को समझा है। अन्यथ लोग पुलिस को सिर्फ अपना सेवक समझते हैं।
उनके इस सुझाव को झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के धनबाद जिला अध्यक्ष मनीष कुमार झा ने गंभीरता से लिया एवं सचिव ललन कुमार मालाकार के साथ बैठकर अन्य जगह इस तरह का कार्यक्रम करने का योजना बनाया।
कोषाध्यक्ष सुनील भंडारी, सचिव मुकेश कुमार एवं अनेक प्रखंड अध्यक्षों के साथ मिलकर इस कार्यक्रम को प्रत्येक थाने में करने का निर्णय लिया।
आज के कार्यक्रम मे डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर दीपक कुमार एवं उनके साथियों ने जिस तरह बढ़-चढ़कर भाग लिया इससे यह स्पष्ट हो गया कि हमें भी पुलिस के लिए कुछ करना चाहिए। पुलिस दिन-रात हमारी सेवा में लगी रहती है उनके भी परेशानियों को हमें समझना चाहिए।
अध्यक्ष मनीष कुमार झा ने बताया कि सचिव ललन मालाकार इस तरह के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। इनको देखकर हमारे ही संगठन के अनेक ऐसे पदाधिकारी हैं जो अगले कार्यक्रम के लिए योजना बना रहे हैं।
आने वाले समय में हम अन्य जगह पर इस तरह का आयोजन करेंगे जिससे न सिर्फ पुलिस बल्कि सामान्य लोग भी लाभान्वित हो।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अजीत श्रीवास्तव, सुनीत वर्मा, ओम शर्मा ,एकराम रज्जा ,छोटे खान , मनीष सिंन्हा , पंकज सिंन्हा आदि अनेक लोगों की प्रमुख भूमिका रही।