Uncategorizedअन्य खबरेकृषिगढ़वाझारखंडटेक्नोलॉजीमनोरंजनलाइफस्टाइल

नोडल पदाधिकारीयों की अनुपस्थिति में लगा जनता दरबार

फोटो खिंचाते ही जनता दरबार से गायब हुए कई कर्मी

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा मझिआंव से प्रखंड अंतर्गत मोरबे पंचायत सचिवालय में शनिवार को “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत जनता दरबार का आयोजन किया गया.इस दौरान ग्रामीणों को प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों की अनुपस्थित के कारण कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा.ग्रामीणों का आरोप है कि किसी पदाधिकारी के नही रहने के कारण फोटो खिंचाते ही कई अन्य कर्मचारी भी जनता दरबार से गायब हो गए.पदाधिकारी की अनुपस्थिति के कारण शिविर की अध्यक्षता पंचायत मुखिया निर्मला देवी द्वारा की गई.इस शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और जनप्रतिनिधि प्रखंड प्रमुख, जिला परिषद सदस्य उपस्थित नहीं थे. जिसमें जनता दरबार में आए लोगों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा. यहां तक कि निति आयोग के कर्मी कुंदन कुमार भी शिविर में नहीं पहुंचे थे. वहीं बाल विकास परियोजना के महिला सुपरवाइजर प्रतिमा कुमारी लगभग 1:00 बजे ही शिविर से चली गईं. जिससे सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना एवं मंईया सम्मान योजना के लाभुकों को परेशानियों का समय करना पड़ा. वहीं इस शिविर में विभिन्न विभागों से 1138 आवेदन प्राप्त हुए.जिसमें स्वास्थ्य व पोषण से संबंधित 40 आवेदनों का तत्काल निष्पादन किया गया.बाकी के 1098 आवेदन संबंधित विभागों को भेजा गया. शिविर में सबसे अधिक अबूआ आवास योजना में 972 आवेदन मिले.इसके अलावा ,राशन कार्ड में नाम जोड़ने सहित अन्य 30, सर्वजन पेंशन 43 सहीत कुल 1138 आवेदन प्राप्त हुए। वहीं पंचायत मुखिया निर्मला देवी, जनसेवक प्रशांत कुमार मिश्रा, परमानंद प्रसाद, सुरेश सिंह एवं जेएसएलपीएस के कर्मी के द्वारा मां काली आजीविका सखी मंडल के 10 महिला सदस्यों को 6 लाख रुपए का चेक दिया गया. इधर उप विकास आयुक्त (डीडीसी) पी एन मिश्रा ने बताया कि नोडल पदाधिकारी शिविर में क्यों उपस्थित नहीं हो रहे हैं इसकी जांच की जायेगी. यह बड़ीलापरवाही है. उक्त शिविर में मौके पर श्रीकांत उपाध्याय,प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुरेश सिंह, डॉ रवि कुमार,बीटीएम दयानंद पांडे, राजस्व कर्मी शैलेश कुमार महतो, अरविंद कुमार श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार सिंह, अजीत कुमार दुबे, वसीम अंसारी,सतीश सिंह सहित अन्य प्रखंड व अंचलकर्मी उपस्थित थें.

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!