ताज़ा खबर

आगरा से पत्रकार प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल समाचार। आगरा से ब्रैकिग न्यूज पिनाहट क्षेत्र में भदरौली में मामूली कहासुनी होने पर दबंगों ने युवक को बंधक बनाया।

आगरा के पास पिनाहट क्षेत्र में भदरौली में मामूली सी कहासुनी होने पर दबंगों ने युवक को बंधक बनाया, दबंगों ने युवक बंधक बनाकर लाठी डंडों व बेल्ट से जमकर पिटाई कर दी। लाठी डंडे एवं चमड़े की बेल्ट से उधेड़ी युवक की खाल गंभीर हालत में युवक घायल हो गया। यह घटना लगभग सितंबर की बताई जा रही है घटना के बाद से युवक गायब चल रहा है, घर पहुंचने पर नहाने के दौरान परिजनों को दिखाई दिए शरीर पर गंभीर चोट के निशान युवक के शरीर पर जगह जगह चोट के निशान देखकर परिजनों के होश उड़ गए, आक्रोश में परिजनों ने गम्भीर रूप से घायल युवक को लेकर पिनाहट थाने में दबंगों के खिलाफ मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे, पिनाहट थाने में लिखित में तहरीर दी।
यह मामला थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा भदरौली का बताया जा रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!