धमतरी जिले में आदिवासी युवाओं व्दारा केबीकेएस कोया ब्लड बैंक एवं हैल्थ विंग जिला शाखा-धमतरी के तत्वाधान में रविवार को स्वतंत्रता सेनानी स्व.श्री श्यामलाल सोम सिविल अस्पताल नगरी में कोया ब्लड बैंक के 10,000 ब्लड यूनिट पूर्ण होने के अवसर पर विंग की ओर से सिविल अस्पताल नगरी में मरीजों को फल एवं स्वल्पाहार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया! इस दौरान सर्व आदिवासी समाज तहसील नगरी के तहसील अध्यक्ष उमेश देव,पार्षद टिकेश्वर ध्रुव,गोडवाना समाज पुर्व तहसील अध्यक्ष रामप्रसाद मरकाम,जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी,प्रमोद कुंजाम,हरक मण्डावी,उत्तम नेताम,दलगंजन मरकाम,साधुराम नेताम, वेदप्रकाश मंडावी,पोखन नेताम,हेमन्त तुमरेटी, राजेश मरकाम ,मुकेश मण्डावी,गोपेश नेताम,टिकेश्वर नेताम,सहदेव मरकाम,हेमलाल मरकाम,संत नेताम,पूरन नेताम,टिकेश्वर नेताम,सखा नेताम,गोरेलाल वट्टी,योगेश मरकाम,शिवराज सलाम अगरचंद कुँजाम राकेश मण्डावी,किशोर सोरी,प्रियंका नेताम,अंजली नेताम,रेखलाल मरकाम, एवं सामाजिक जनों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।
केबीकेएस कोया ब्लड बैंक एवं हेल्थ विंग के जिला प्रभारी ने बताया कि 2005 से निरंतर इस विंग द्वारा छत्तीसगढ़ के विभिन्न.. अस्पतालो मे हमारी टीम व्दारा ब्लड डोनेट किया गया व मुश्किल से मुश्किल समय में भी जरूरत मंद मरीजों को ब्लड दिया गया (-अरुण नेताम धमतरी (छ.ग.))