जैसलमेर के सर्वांगीण विकास हेतु सदैव तत्पर रहुंगा – सांसद बेनिवाल
जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर की बैठक सम्पन्न
संवाददाता कोजराज परिहार
जैसलमेर। मंगलवार 10 सितंबर 2024 । जैसलमेर के सर्वांगीण विकास के लिये मैं सदैव तत्पर रहुंगा यह वक्तव्य जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर द्वारा आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए नवनिर्वाचित सांसद उम्मेदाराम बेनिवाल ने कहा कि जैसलमेर की जनता एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा दिये गये सुझावों व मुद्दों को संसद में मज़बूत तरीक़े से रखकर विकास में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा हम सब मिलकर एक मजबूत संगठन तैयार करें ताकि जनता की बेहतरीन सेवा की जा सकें जिलाध्यक्ष तंवर के सभी सुझावों को दृष्टिगत रखते हुए शीध्र कार्य करवाएंगे यह शब्द नव निर्वाचित सांसद उम्मेदाराम बेनिवाल ने जैसलमेर ज़िला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी बैठक में कहे।
जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के प्रवक्ता रूघदान झीबा ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार ज़िला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर की कार्यकारिणी की बैठक ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर की अध्यक्षता व सांसद उम्मेदाराम बेनिवाल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई ।
बैठक से पहले ज़िला कांग्रेस कमेटी द्वारा जैसलमेर के पूर्व विधायक स्व. गोवर्धन दास कल्ला की पाँचवीं पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई ।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा नव निर्वाचित सांसद उम्मेदाराम बेनिवाल का कांग्रेस कार्यालय पहुंचने पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया ।
सांसद उम्मेदाराम बेनिवाल ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि पर्यटन नगरी के रूप में विख्यात जैसलमेर के साथ भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किये गये भेदभाव को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा,हवाई सेवाओं के नियमित रूप से संचालन व रेलो के संचालन को वर्ष पर्यन्त जारी रखने के लिये जल्द से जल्द रेल मंत्रालय से बात करके शुरू किया जायेगा। नयी कंपनियों से स्थानीय लोगों को ज़्यादा से ज़्यादा रोज़गार के अवसर प्रदान किये जायेगें।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ने प्रदेश कांग्रेस के दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक त्रेमासिक, ब्लाक कांग्रेस कमेटी की बैठक दो माह में एक बार और मडण्ल कांग्रेस कमेटी और बुथ कांग्रेस कमेटी की बैठक प्रति माह आयोजित करने की जानकारी दी।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ने स्वागत भाषण में कहा कि जैसलमेर जिला पर्यटन उद्योग पर निर्भर है ऐसे में जैसलमेर से लम्बी दूरी की रेल और हवाई सेवा निरन्तर वर्षपर्यन्त चले जैसलमेर से हावड़ा, दिल्ली, अहमदाबाद, बेंगलुरु, मुम्बई, जम्मू तवी, जयपुर से सीधी रेल नियमित चलाई जाए, स्थानीय युवाओं के रोजगार और डीएनपी सहित विभिन्न समस्याओं की ओर सांसद का ध्यानाकर्षण किया तंवर ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ज़मीन से जुड़े रहकर जनता की समस्याओं को लाकर उनके निस्तारण के प्रयास करने होंगे, कांग्रेस की मज़बूती के लिये समर्पित होकर व निःस्वार्थ भाव से कार्य करना होगा तभी आगामी नगर निकाय और पंचायती राज चुनावों में हम विजय प्राप्त करने में सफल होंगे।
पीसीसी महासचिव अंजना मेघवाल ने इस अवसर पर कहा कि जैसलमेर अपार संभावनाओं वाला ज़िला है,हमे कांग्रेस की मज़बूती के लिये सतत प्रयत्नशील होकर एक मज़बूत विपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए एवं जनहित के मुद्दों पर सरकार को समय समय पर चेताना चाहिये।
इस अवसर पर सम ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मुराद हुसैन फकीर ने भी सम्बोधित किया ।
इस अवसर पर एससी-एसटी प्रकोष्ठ के नव नियुक्त ज़िला अध्यक्ष रेशमाराम भील सांसद उम्मेदाराम बेनिवाल ने साफा पहनाकर और जिलाध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ने माला शाल ओढ़ाकर का स्वागत किया गया । सांसद के साथ आएं बाड़मेर जिले के गिड़ा पंचायत समिति के पूर्व प्रधान लक्ष्मण राम डेलू का साफा, माला और शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर पीसीसी सदस्य जानब खान ,उप ज़िला प्रमुख भुपेंद्र बारूपाल,उपाध्यक्ष सुमार खान,रतनाराम भील, पूर्व प्रधान नागेश प्रजापत, तगाराम बांधा, डलाराम राठौड़, सरस्वती छंगाणी, शान्ति चुरा, लक्ष्मण राम डेलु, ब्लॉक अध्यक्ष मुराद फकीर, कमलेश छंगाणी, रुपचंद सोनी, नगर अध्यक्ष धर्मेन्द्र आचार्य, आनन्द व्यास, ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कुंदन कुमावत,, काने खां मिरासी, रेशमाराम भील, , बलवीर पुनिया,गोवर्धन सिंह चौहान , उपेन्द्र आचार्य,महेन्द्र गोपा, प्रताप चंद दैया, अशोक बारासा, चन्द्र प्रकाश पुरोहित,गुमानाराम राठौड़,भगवाना राम, सुजाराम इणखिया, पुनमाराम गेंवा, रेखा जोशी,ललिता गर्ग,कंचन बारासा,परमेश्वरी राठौर, दुर्गा पंवार,नीरू भाटी,प्रेमी देवी,पाबुराम ,धाराराम ,जैनाराम सत्याग्रही,पमुमल भार्गव,दिलीप सिंह महेचा,वीरेंद्र कुमार मेघवाल,शाहरुख़ खान,भवानी शंकर चौधरी,खेताराम प्रजापत, रमेश खत्री,भरत श्रीमाली, शंकर सिंह करडा, प्रेम डुंगर सिंह सुल्ताना, महेन्द्र वीरा, तरुण दैया, प्रागाराम मेधवाल, परसुराज जुईया,महेन्द्र गोपा,विजय बठड, गिरीश व्यास, मानाराम जानरा, गिरधारी राम ,नरसिंगा राम चेलक, लाभुराम मेधवाल, लीलाराम छत्रैल,दीपाराम, दीपक मेघवाल जैमला,बालाराम ईणखिया,मदन परमार ,शुभम व्यास, प्रदीप सिंह महेचा, मूलाराम भील तरुण कुमार दैया, जाकिर हुसैन चड़वा,
दुर्गेश आचार्य, रमण लाल केला, मंगल भाटी, महेंद्र गोपा, प्रागाराम,लुणाराम चौहान,महेन्द्र वीरा, मण्डल अध्यक्ष सलीम खान छत्रेल, पीयुष गिरी गोस्वामी दुर्गेश आचार्य, प्रदीप महेचा, पमखेताराम धाणेली,अमर सिंह सोढा, रेवता राम हटार,दारमा राम देवड़ा,
मानाराम देवड़ा, सिकन्दर सिंह आदि उपस्थित रहे ।