संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा बंशीधर नगर से राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 75 स्थित राजकीय कृत अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय के समीप एक टीवीएस मोटरसाइकिल नं जेएएच 14 डी 6797 में अचानक आग लग गई।
आग लगने के बाद मोटरसाइकिल चालक और मोटरसाइकिल के पीछे बैठे व्यक्ति तुरंत उतर कर अलग हट गए। मोटरसाइकिल के पीछे बैठे व्यक्ति के पास एक इंडियन सिलेंडर जो की भरा हुआ था।समय रहते मोटरसाइकिल चलक तेल की टंकी के पास आग देखकर तुरंत मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति को गैस सिलेंडर लेकर उतरने को कहा। मोटरसाइकिल चलाकर विकास कुमार ने सूती बोड़ा को पानी में भींगा कर मोटरसाइकिल पर जोर-जोर से मरने लगा।परंतु आग कि लपटे बढ़ती जा रही थी।मोटरसाइकिल में आग को देखकर एनएच 75 स्थित तैयबा क्लिनिक के संचालक डॉ शाहनवाज आलम को इसकी जानकारी मिली की एक मोटरसाइकिल में आग लगा हुआ है।डॉ शाहनवाज आलम ने तुरंत तत्परता दिखाते हुए अपने क्लीनिक के कर्मी इमरान खान को अग्निसामक यंत्र लेकर भेजा तो इमरान खान ने आते ही तुरंत अग्निकसामक यंत्र स्टार्ट कर दिया।जिससे कि थोड़ी ही देर में मोटरसाइकिल कि आग बुझ गया।जिससे की बड़ी घटना होने से बच गयी।वहां पर मौजूद लोगों ने मोबाइल से वीडियो बनाने लगे और कुछ ही देर में लोगों कि भिड़ इकट्ठा हो गई।मोटरसाईकल चालक विकास कुमार ने बताया कि हम हनुमान मंदिर के पास से एक व्यक्ति के साथ गैस सिलेंडर लेकर गोसाई बाग घर जा रहे थे। घर जाने के क्रम में चेचरीया स्थित राजकीय अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय के पास पहुंचा तो मेरी नजर तेल की टंकी पर पड़ी तो मैं तुरंत मोटरसाइकिल से उतरकर अलग हट गया।उसके बाद सुती बोड़ा को पानी में भिगोकर उसे मोटरसाइकिल पर बार-बार मार रहा था जिससे कि आग की लपटे काम हो पर आपकी लपटे के बढ़ती गई।एक व्यक्ति के द्वारा अग्निशामक यंत्र लेकर आए तो उससे स्टार्ट करते ही कुछ सेकंड में आग बुझ गई।