
श्री गंगा नगर-(राकेशघिंटाला)
-गंगा नगर व हनुमानगढ़ की सिख जत्थेबंदिया आज धर्म प्रचार कमेटी के चेयरमैन तेजिंदर पाल सिंह टिम्मा की अगवाई में ग्रह राज्य मंत्री जवाहर सिंह से मिली। शिष्टमंडल की अगवाई करते टिम्मा ने सिख कौम का आक्रोश जाहिर करते हुए ग्रहमंत्री से आग्रह किया कि लगातार राजस्थान में सिंक्खों की धार्मिक आज़ादी का हनन किया जा रहा है। परीक्षा केंद्रों सहित अन्य स्थानों पर जबरदस्ती सिंक्खों को धार्मिक चिन्ह उतार प्रवेश करने की अनुमति दी जाती है। जब सिख जत्थेदारों ने विरोध जताया तो श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा निष्कासित लोगों को आगे कर देशद्रोह के केस डाल दिए जाते हैं ताकि कोई विरोध न कर सके। टिम्मा ने स्पष्ट किया कि भाजपा को आत्मचिंतन करना चाहिए कि ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद लगातार 35 साल सिंक्खों ने भाजपा को वोट डालें हैं क्या वजह है कि सिख अब भाजपा से दूर हो गए। टिम्मा ने स्पष्ट किया कि भाजपा को याद रखना चाहिए कि हर पगड़ीधारी सिख नही होता। सिख एक सिद्धान्त एक किरदार है। गृहमंत्री ने आश्वस्त किया कि आगे से ऐसा कोई कार्य नही होगा जिससे सिख भावनाएं आहत हों। उन्होंने जिला अध्यक्ष शरण पाल सिंह की ड्यूटी लगाई कि वो सिंक्खों पर दर्ज हुए सभी केसों की लिस्ट लेकर उनसे जयपुर मिलें। शिष्टमंडल ने उन्हें ज्ञापन प्रेषित किया।शिष्टमंडल में बाबा गगनदीप सिंह, बीबी हरमीत कौर गोलूवाला, जत्थेदार राज सिंह खालसा, शिवचरण सिंह बुगलियाँवाली, निर्मल सिंह खरलियाँ, जत्थेदार बलबीर सिंह निहंग सिंह,सतनाम सिंह लाडा, हरप्रीत सिंह बबलू, स्वर्ण सिंह फौजी, गुरप्रीत सिंह सिधू, कुलविंदर सिंह राजू, जत्थेदार गुरदित सिंह, निहाल सिंह करनपुर, गुरमीत सिंह बसंती चौंक, संतोख सिंह गोलूवाला, बलकरण सिंह करणी, शैलेन्द्र सिंह सूरतगढ़, जगदेव सिंह, दलीप सिंह धुरी, जसवीर सिंह, हरसिमरन सिंह, निहंग सिमरन सिंह सहित बड़ी संख्या में सिख जत्थेदार मौजूद थे।