शान्ति और सौहार्दपूर्ण वातावरण मे पूजा सम्पन्न कराने को लेकर गडहनी पुलिस अलर्ट
गडहनी। जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया एवं भोजपुर पुलिस अधीक्षक राज के निर्देशालोक मे दुर्गा पूजा के अवसर पर लाॅ एण्ड ऑर्डर को लेकर गडहनी पुलिस अलर्ट मोड मे है।प्रभारी थानाध्यक्ष कुमार गौरव ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र मे शान्तिपूर्ण माहौल मे पूजा सम्पन्न कराने को लेकर अगिआँव थाना की पुलिस सख्त से सख्त कदम उठाने को तैयार है।इसके लिए अपराधियों चोर उच्चकों लुटेरो व असमाजिक तत्वो को चिन्हित कर नोटिस भेजा जा रहा है।साथ ही अभी तक भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 धारा 126 के तहत 116 लोगो पर निरोधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है।वहीं उन्होंने बताया कि क्षेत्र मे 112 एवं थाना की पुलिस लगातार भ्रमणशील रहते हुए गश्ती कर रही है।पुलिस प्रशासन असमाजिक तत्वों पर, शोसल मीडिया पर पैनी नजर बनाये रखी है।भीड भाड को देखते हुए चौक चौराहो पर चौकीदार की तैनाती भी कर दी गई है।वहीं क्षेत्र मे भ्रमणशील रहकर जन जागरूकता चलाई जा रही है।उन्होंने कहा कि गैर कार्य करने वाले लोगो के बिरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी।वहीं कहा कि पंडाल के लिए पुराने लाइसेंसधारी को ही लाइसेंस दी जा रही है।वहीं उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूजा पंडालो मे सीसीटीवी कैमरा, फायर सेफ्टी आदि रखने की सलाह दी हैं।इस तरह पुलिस छोटी सी छोटी घटना को अलर्ट है।