A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत ग्राम पंचायत भिलमाढाना व बड़ागांव में 30 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक लगाये जायेंगे शिविर

प्रधानमंत्री जनमन पीवीजीटी मिशन के अंतर्गत जनपद पंचायत बाबई चीचली के ग्राम पंचायत भिलमाढाना के ग्राम भिलमाढाना राजस्व, भिलमाढना वन, कोटरी एवं हींगपानी और ग्राम पंचायत मोहपानी के ग्राम बडागांव के समग्र विकास के लिए उक्त ग्रामों में निवासरत पिछड़ी जनजातियों (भारिया) के संबंधित मुखिया परिवारजनों को विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने जाने के लिए कैम्प आयोजित किये जायेंगे।

ग्राम पंचायत भिलमाढाना के लिए शिविर भिलमाढाना में और ग्राम पंचायत मोहपानी के लिए शिविर बडागांव (पटकना) शासकीय प्राथमिक शाला भवन में 30 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक शिविर लगाये जायेंगे।

सीईओ जिला पंचायत ने ब्लाक स्तरीय नोडल अधिकारी व सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। इसके अलावा हितग्राहियों को कैम्प में उपस्थित कराने के लिए सर्वे दल के अधिकारी- कर्मचारी, कैम्प में ईकेवायसी व आयुष्मान कार्ड के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

सीईओ जिला पंचायत ने निर्देशित किया है कि उक्त ग्रामों में शेष परिवार/ सदस्यों को शिविर स्थल पर लाने के लिए संबंधित सुपरवाईजर महिला एवं बाल विकास, पंचायत समन्वयक अधिकारी एवं पटवारी पूर्ण रूप से जिम्मेदार होंगे। अन्य ग्रामों में कार्य के लिए हितग्राहियों के परिवार से संपर्क कर उन्हें शिविर में लाने के लिए सचिव एवं अधीक्षक जनजातीय कार्य विभाग व पटवारी की पूर्णत: जिम्मेदारी होगी। संबंधित ग्राम रोजगार सहायक शिविर की व्यवस्था पूर्ण करायेंगे तथा सर्वे दल सदस्य आवंटित परिवारों के सदस्यों को कैम्प में पात्रतानुसार योजनाओं से लाभांवित कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। ई- केवायसी व आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए नियुक्त जीआरएस अपने लेपटाप एवं फिंगर डिवाईस सहित कैम्प पर उपस्थित होंगे। नोडल अधिकारी कैम्प उपरांत लाभांवित किये गये हितग्राहियों की येाजनावार सूची अनुविभागीय राजस्व अधिकारी गाडरवारा के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!