सरई । सिंगरौली जिले के सरई थाना परिसर में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत थाना प्रभारी मनोज सिंह उनकी टीम ने मिलकर सफाई का कार्य किया। इस अवसर पर सभी पुलिसकर्मी सुबह से ही थाने की साफ-सफाई में जुटे रहे। अभियान का उद्देश्य न केवल परिसर को स्वच्छ बनाना था, बल्कि समुदाय में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी फैलाना था। एसफाई के दौरान माल खाना कक्ष, कंप्यूटर कक्ष और थाना परिसर में स्थित लाइब्रेरी सहित सभी क्षेत्रों की विस्तृत सफाई की गई। पुलिसकर्मियों ने झाड़ू और अन्य सफाई उपकरणों का प्रयोग कर गंदगी को हटाया और थाने के वातावरण को स्वच्छ बनाने में योगदान दिया। इस कार्य के अंतर्गत थाना प्रभारी मनोज सिंह ने सभी कर्मियों के साथ मिलकर परिसर को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक निरंतर प्रक्रिया है, जिसे सभी को अपने दैनिक जीवन में अपनाना चाहिए। इस प्रकार, सरई थाने के पुलिसकर्मियों ने स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हुए समाज के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया।
2,515 Less than a minute