A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

सौ साल पुराने केन नहर बांदा के तिन्दवारी सर्किट हाउस को दिया गया पुनः जीवन राज्य एवं जल शक्ति मंत्री ने किया लोकार्पण

*सौ साल पुराने केन नहर प्रखंड बांदा के तिन्दवारी सर्किट हाउस को दिया गया पुनर्जीवन, राज्य एवं जलशक्ति मंत्री ने किया लोकार्पण*

 पुरानी विरासतों को संभालना और उसे नई पीढ़ी को सौंपना एक जिम्मेदारी वाला कार्य है और इसका बीड़ा उठाया राज्य एवं जलशक्ति मंत्री श्री रामकेश निषाद ने, जिन्होंने मामले को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ के संज्ञान में लाकर इस कार्य को आगे बढ़ाया, आदरणीय मंत्री जी ने क्षेत्र के गणमान्य लोगों और अन्य नेताओं की उपस्थिति में केन निरीक्षण भवन को पूजापाठ के बाद लोकार्पण किया”

 

पुरानी धरोहर के लिए बने भागीरथ अपने इलाके में राज्य मंत्री एवं जलशक्ति मंत्री रामकेश निषाद जी क्षेत्रीय विकास के लिए जाने जाते है, लंबे समय से तिंदवारी क्षेत्र में स्थापित ब्रिटिश कालीन निरीक्षण भवन ( सर्किट हाऊस) अपने पुनरुद्धार की राह देख रहा था , सता आती जाती रहीं , यहां से प्रधानमंत्री तक चुन कर संसद पहुंचे लेकिन इस पुरातन सर्किट हाउस की ओर किसी ने आंख उठाकर नहीं देखा, लोगों के आवाहन के बाद श्री रामकेश निषाद जी ने इसका बीड़ा उठाया और केन के विकाश/ लोगो की समस्यायों के मद्देनजर रखते हुए इस विषय को प्रदेश के मुखिया श्री योगी आदित्यनाथ जी के समक्ष प्रस्तुत किया, इस कार्य का महत्व और आवश्यकता देखते हुए मुख्यमंत्री जी ने हरी झंडी दे दी और कार्य को पूर्ण कराने का निर्देश जारी किया, जनता की मांग पर इस कार्य को बड़ी  संतोष जनक तरीके से जल्द से जल्द पूर्ण कराया गया, साथ ही नवरात्रि के पावन पर्व पर जलशक्ति मंत्री श्री रामकेश निषाद जी ने इसका लोकार्पण भी कर दिया .पूजापाठ के बाद हुआ लोकार्पण और प्रेस वार्ता: इस कार्यक्रम की शुरुआत शक्ति पूजा एवं शक्ति स्वरूपा जल  प्रदायनी केन नदी की अर्चना पूजा के साथ हुई, तथा इस निरीक्षण भवन का लोकार्पण फीता काटकर माननीय मंत्री जी द्वारा किया गया, साथ ही मंत्री जी द्वारा इस मौके पर प्रेस वार्ता करके क्षेत्र में अन्य निरीक्षण भवनों के पुनरोद्धार / जीर्णोद्धार के बारे में जानकारी दी गई, इस मौके पर क्षेत्र एवं जिले के जिले के सिंचाई विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.

 

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!