2,541
Read Next
21/11/2024
सिद्धार्थनगर में डीएम ने विभिन्न विभागों की समीक्षा की
21/11/2024
सिद्धार्थनगर में कांग्रेसियों ने चौपाल का किया आयोजन
21/11/2024
सिद्धार्थनगर के छात्रों का IISF 2024 में चयन
21/11/2024
ग्वालियर जिले में 24 नवम्बर को होगा दिव्यांग सहायतार्थ महाकुंभ का आयोजन 510 दिव्यांगजनों को बटेंगे नि:शुल्क 710 सहायता उपकरण चीनौर मंडी परिसर में होगा शिविर का आयोजन
21/11/2024
मंडलायुक्त की अध्यक्षता में सिंचाई विभाग व सिंचाई से जुड़े संबंधित विभागों की बैठक संपन्न खेतों तक नहरों से माध्यम से पानी पहुंचाया जाये – मण्डलायुक्त
21/11/2024
शिवजी के मंदिर अनकूट के प्रसाद भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया
21/11/2024
सास-ससुर के नक्शे कदमों पर चल ससुराल का नाम किया रोशन, दीप कंवर को समर्पण समाज गौरव 2024 अवार्ड से सम्मानित किया
21/11/2024
एडवोकेट शिवानी जैन का सह लेखिका के रूप में भारतीय उच्च शिक्षा में प्रौद्योगिकी का प्रभाव पर अध्याय प्रकाशित
21/11/2024
चोरों ने मचाई धमाल बकरा चोरी सहित आभूषणों पर हाथ साफ
21/11/2024
मां सरस्वती शिक्षा समिति द्वारा सम्मानित अधिवक्ताओं को संरक्षक मनोनीत कर, सम्मानित किया
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
महोदय, सादर निवेदन यह है कि, प्रार्थिनी तीन अबोध बच्चों की मां है प्रार्थिनी के पति संजय को ठेकेदार सुनील कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी अलीगढ़ मोबाइल नंबर 9509310988 हमारे गांव से अपने साथ ले गया था। सुनील कुमार उपरोक्त ने बताया था कि उसने ग्राम कुचेरा थाना कुचेरा जिला नागौर राजस्थान की डी आर के कॉटन एंड प्रेस कंपनी में प्रार्थिया के पति को काम दिला दिया है। दिनांक 7 फरवरी 2024 को प्रार्थीया ठेकेदार द्वारा बताया कि प्रार्थिनी का पति ₹20000 लेकर बस से अपने गांव भेजा है। प्रार्थिनी का पति अभी तक अपने गांव नहीं पहुंचा है। तब से अब तक काफी तलाश किए जाने पर भी कोई सुराग अथवा कोई सूचना भी नहीं मिल सकी है। प्रार्थिनी के पति द्वारा दो मोबाइल नंबर प्रयोग किया जा रहे थे जिनमें से एक 6395294273 प्रार्थीया के पति को गायब कर दिए जाने के बाद भी सक्रिय रहा है और दूसरा 7877644889 है। तीन अबोध बच्चों सहित प्रार्थीया परेशान, बदहवास और मोहताज होकर दर दर की ठोकर खा रही है। इलाका पुलिस को लिखित सूचना दिए जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका है पुलिस कोई मदद नहीं कर रही है और कोई सही जानकारी नहीं दे रही है। प्रार्थीया के पति के साथ गंभीर अपराध होने एवं अवैध मानव व्यापार हेतु विक्रय की प्रबल संभावना है। श्रीमान जी से निवेदन है कि मामले की एफआईआर दर्ज कराकर आवश्यक कार्रवाई करें। आपकी अति कृपा होगी। प्रार्थीया – प्रीति पत्नी श्री संजय, निवासिनी- ग्राम मोहसनपुर, थाना अतरौली, जिला अलीगढ़ मो०-९१०५२७११७९ स्वराज समिति अतरौली अलीगढ़ 8393838281,8130529208 पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए आप सभी शेयर करें।
13/10/2024
#पुलिस_ने_एक_मुफ्त_यात्रा_योजना_शुरू_की_है, जहां कोई भी महिला जो अकेली है और उसे रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच घर जाने के लिए वाहन नहीं मिल रहा है, वह पुलिस हेल्पलाइन नंबर (1091 और 7837018555) पर संपर्क कर सकती है और वाहन का अनुरोध कर सकती है। वे 24×7 घंटे काम करेंगे. नियंत्रण कक्ष वाहन या निकटतम पीसीआर वाहन/एसएचओ वाहन उसे सुरक्षित रूप से उसके गंतव्य तक ले जाएगा। यह #नि:#शुल्क किया जाएगा। इस संदेश को अपने जानने वाले सभी लोगों तक फैलाएं। अपनी पत्नी, बेटियों, बहनों, माताओं, दोस्तों और उन सभी महिलाओं को नंबर भेजें जिन्हें आप जानते हैं.. उन्हें इसे सेव करने के लिए कहें.. सभी पुरुष कृपया उन सभी महिलाओं के साथ साझा करें जिन्हें आप जानते हैं…। आपातकालीन स्थिति में महिलाएं *खाली संदेश या मिस्ड कॉल* दे सकती हैं.. ताकि पुलिस आपकी लोकेशन ढूंढ सके और आपकी मदद कर सके #पूरे_भारत_में_लागू @followers @highlight
24/08/2024
अतरौली के मोहल्ला सराय खोकल में बिजली के करंट से 29 वर्षीय युवक की मौत 👉अतरौली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला सराय खोकल में आज दिनांक 23 अगस्त 2024 को बिजली के करंट से 29 वर्षीय युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जानकारी के अनुसार रविंद्र कुमार वार्ष्णेय पुत्र विनोद कुमार वार्ष्णेय निवासी मोहल्ला सराय खोकल की अतरौली के छर्रा बस स्टैंड पर कचोरी की दुकान है जिस पर तीन सेट पड़ा हुआ है जिसमें करंट आने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा अतरौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मोहम्मद खालिद खान द्वारा मृत घोषित कर दिया बताया जा रहा है कि मृतक की अभी शादी नहीं हुई है वहीं घटना की सूचना से परिवार में मातम छा गया
24/08/2024
*बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, बस और मैक्स की जोरदार टक्कर, अभी तक 11 की मौत, दो दर्जन से अधिक घायल मरने वालों में सबसे ज्यादा अतरौली क्षेत्र के* 👉 बुलंदशहर: बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने अपने घर जा रहे 25 यात्रियों से भरी मैक्स पिकअप गाड़ी को प्राइवेट बस ने मारी जोरदार टक्कर, हादसा इतना भयानक था कि मैक्स के परखच्चे उड़ गए, अभी तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 27 घायल है, जिनको बुलंदशहर जिला अस्पताल और जेपी चिट्टा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरे मामले का मुख्यमंत्री योगी ने संज्ञान लिया है और अच्छे से अच्छा इलाज घायलों को मुहैया कराने का आदेश दिया है। 👉 घायलों से मिलने पहुंचे राज्यमंत्री बृजेश कुमार बुलंदशहर हादसे के घायलों से मिलने ज़िला अस्पताल पहुंचे राज्यमंत्री, यूपी के लोक निर्माण राज्यमंत्री ब्रजेश सिंह ने हादसा पीड़ितों से की मुलाक़ात, पीएम हाउस पहुंचकर मृतकों के परिजनों को भी ब्रजेश सिंह ने दिलाया मदद का भरोसा, ग़ाज़ियाबाद से रक्षाबंधन के पर्व पर पैतृक गांव लौट रहे थे हादसे के शिकार यात्री, निजी कार्यक्रम में शरीक होने आज बुलंदशहर पहुंचे थे राज्यमंत्री ब्रजेश सिंह, बुलंदशहर के सलेमपुर में हुए सड़क हादसे में 11 लोगों की हो चुकी है मौत। बृजेश कुमार के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष विकास चौहान और एडीएम प्रशासन डॉक्टर प्रशांत कुमार रहे मौजूद। सुनिए क्या कहा राज्य मंत्री बृजेश कुमार ने 👉सुबह 10:30 बजे हुआ हादसा घटना आज सुबह लगभग 10:30 बजे यूपी के बुलंदशहर जिले के शिकारपुर क्षेत्र के थाना सलेमपुर की है, गाजियाबाद से 25 यात्री मैक्स पिकअप गाड़ी में सवार होकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने अपने घर अलीगढ़ और संभल जा रहे थे, दूसरी तरफ से आ रही प्राइवेट बस ने ओवरटेक करते हुए मैक्स में जोरदार टक्कर मार दी, घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम और सीओ शिकारपुर मौके पर पहुंचे, गुस्साए ग्रामीणों ने प्राइवेट बस संचालन के खिलाफ रास्ते को किया जाम। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल। 👉 जिला अस्पताल पहुंचे डीएम और एसएसपी, 11 की मौत, 28 घायल घटना की सूचना पाते ही डीएम चंद्र प्रकाश सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार घायलों की जानकारी लेने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे, साथ में एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट और सीएमओ भी रहे मौजूद। जहां डीएम ने 11 मौतों की पुष्टि करते हुए बताया कि कुल 38 लोग घायल हुए थे जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई है, बाकी 27 का जिला अस्पताल और जेपी चिट्टा अस्पताल में इलाज चल रहा है, इन 27 में से आठ लोगों की हालत गंभीर होने की वजह से हायर सेंटर मेरठ रेफर किया गया है। अलीगढ़, संभल और नरौरा के रहने वाले हैं सभी मृतक। 👉मृतकों और घायलों की जानकारी मृतकों की जानकारी: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हादसे में 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें मुकुट सिंह (35), दीनानाथ (45), बृजेश (18), शिशुपाल (27), बाबू सिंह (19), गिरिराज (26), ओमकार (18), शुगर पाल और दो अज्ञात हैं। 👉 बुलंदशहर जिला अस्पताल में भर्ती घायलों के नाम: जिला अस्पताल में सोनू, उमेश, संतोष राजपाल, रजनीश, महेंद्र, प्रवीण अवधेश और पप्पू सहित कुल 19 घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जेपी हॉस्पिटल में भर्ती घायलों के नाम पता 1- राजेश पुत्र विजयपाल निवासी गांव अलीपुर जनपद अलीगढ़, 40 साल 2-अंकित पुत्र रमेश निवासी एरिया नगला थाना पाली जनपद अलीगढ़, 18 साल 3-अमित पुत्र राजेंद्र निवासी गांव अहेरिया नगला थाना पाली जनपद अलीगढ़, 22 साल 4-किताब सिंह पुत्र राजवीर निवासी गांव ऊंचा गांव थाना रामघाट जनपद बुलंदशहर 5- साधना पत्नी अशोक कुमार निवासी अहेरिया नगला थाना पाली जनपद अलीगढ़, 35 साल 6- (*मृतक*) शुगर पाल पुत्र गंगा शरण निवासी अहेरिया नगला थाना पाली जनपद अलीगढ़ 7- सत्येंद्र पुत्र गंगा प्रसाद निवासी गांव रामपुर खास थाना पाली जनपद अलीगढ़। 8- राधेश्याम पुत्र नाथू सिंह निवासी गांव रायपुर खास थाना पाली जनपद अलीगढ़ 9-मोनिका पुत्री अशोक कुमार निवासी गांव पहेलियां नगला थाना पाली जनपद अलीगढ़। आठ लोगों को हायर सेंटर किया गया रेफर: बुलंदशहर और जीपी में भर्ती कराए गए घायलों में से गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को मेरठ हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। हादसे का मुख्यमंत्री योगी ने लिया संज्ञान बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर में हुए इस भीषण सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों को अच्छे से अच्छा इलाज मुहैया कराया जाए। जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह, एसएसपी श्लोक कुमार, एडीएम अभिषेक कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट चंद्र प्रकाश प्रियदर्शी और सीएमओ डॉक्टर विनय कुमार जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों की जानकारी ली, इसके बाद डीएम और एसपी जेपी चिट्टा पहुंचे और घायलों की जानकारी ली।
18/08/2024
Check Also
Close
- झगड़े में महिला ने जेठ को मारी गोली, भर्ती21/11/2024