
अयोध्या
नया घाट कुष्ठ आश्रम में पारिवारिक कलह के चलते एक व्यक्ति ने गले में फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।पुलिस के मुताबिक मृतक युवक जगदीश कुमार उम्र लगभग 38 वर्ष पारिवारिक कलह के चलते काफी परेशान चल रहा था ।बीती रात में अपने आपको कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया।बुधवार को सुबह आश्रम के लोगो ने शव को फंदे से लटका देखा तो नया घाट पुलिस चौकी को घटना की सूचना दी।घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।इसके बावजूद प्रकरण की गहन जांच की जा रही है।तथा परिजन सहित आस पास के लोगो से घटना की सही जानकारी इकट्ठा की जा रही है।