संवाददाता चन्द्रेश यादव की रिर्पोट
अतरौलिया।। बता दे कि अतरौलिया क्षेत्र के दर्जनों गांव में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का आज शनिवार को सम्मान पूर्वक विसर्जन किया गया। बिसर्जन के दौरान लोगों ने डीजे की धुन पर जमकर डांस भी किया और अबीर गुलाल उड़ाते हुए मां के प्रतिमाओं का विसर्जन किया। क्षेत्र के बेमुडीह किसुनदेवपट्टी, मदियापार ,सिकंदरपुर ,तेजापुर ,भरसानी गोरहरपुर,छितौनी समेत दर्जनों गांव में नवरात्र के दौरान लगाई गई दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। विसर्जन के दौरान पुलिस प्रशासन भी काफी सतर्क रहा और जगह-जगह दुर्गा प्रतिमाओं के पास पुलिस की मौजूदगी रही। सड़क के किनारे पर चल रहे लोगों ने डीजे व गाजे बाजे के साथ जमकर डांस करते हुए जयकारे लगाए और जलाशय में माता रानी की प्रतिमाओं का विसर्जन किया। बता दे कि नवरात्र के प्रथम दिन से ही जगह-जगह मां दुर्गा की प्रतिमाओं का स्थापना किया गया था जिसे नवमी तिथि के बाद विसर्जन किया जाता है और क्षेत्र के लोग खुशी के साथ मां दुर्गा के प्रतिमाओं का विसर्जन करते हैं।
2,511