रतलाम। सुचना के अधिकार का 20 वां स्थापना दिवस रतलाम में काला दिवस बन गया। जवाहर नगर निवासी आरटीआई एक्टिविस्ट एवं दलित उत्थान के लिये कार्य कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता मितेश भरकुंदिया पर 12अक्टूबर कि रात जवाहर नगर में उनके निवास पर तबेले मालिक ने जातिसूचक एवं माँ बहन कि गालिया देते हुए प्राणघातक हमला कर दिया। जवाहर नगर क्षेत्र में अवैधानिक गाय, भैंस के तबैले को निगम प्रशासन ने दस साल पहले जनता की शिकायत पर शहर से हटाया था। इसके बावजूद कुछ तबेला संचालक अवैध संचालन कर रहे है। जिससे तबेले मालिक ने भरकूंदिया को जान से मारने की धमकी कई बार दी। कल रात को 9 बजे के आसपास तबैले के संचालक आदतन गुंडा सूरज गुर्जर उफर् अज्जू (अजय) ने दो साथियों सहित मितेश भरकुंदिया की दुकान पर पहुंच कर पर उसको दुकान से बाहर निकालकर धारदार हथियार से सर पर प्राणघातक हमला कर दिया । व चेन से गला दबा दिया जिसके निशान गले पर मौजूद है.मितेश भरकुंदिया घटनास्थल पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े । पुलिस को सुचना मिलने पर चिता फोर्स द्वारा उन्हें शासकीय जिला चिकित्सालय मे लाकर इमरजेंसी मैं भर्ती किया गया। जहाँ पर डॉक्टरों नें उनकी हालत नाजुक बताते हुए उपचार शुरू किया । आपको बतादे उनके सर दस टांके आये है जिला चिकित्सालय मे उनका उपचार जारी है।
2,609