A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेङीङवाणा-कुचामनराजस्थान

SP हनुमान प्रसाद मीणा ने ली पुलिस अधिकारियों की क्राइम मीटिंग

कानून व्यवस्था, दर्ज प्रकरणों व परिवादों की समीक्षा की,

साइबर क्राइम, महिला व नाबालिगों के प्रति अपराध को बताया चिंताजनक

माइनर एक्ट और प्रीवेंटिव एक्शन में आधिकाधिक कार्रवाई के निर्देश

त्यौहारी सीजन में पुलिस को अलर्ट और मुस्तैद रहने की हिदायत

आगामी त्यौहारी सीजन को देखते हुए पुलिस अभी से अलर्ट हो गई है। इसके तहत आज डीडवाना पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने एसपी कार्यालय में जिलेभर के पुलिस अधिकारियों की क्राइम मीटिंग ली। इस मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वृत्ताधिकारी और विभिन्न थानों के थानाधिकारी मौजूद रहे।

इस दौरान एसपी ने जिले की कानून व्यवस्था, दर्ज प्रकरणों व परिवादों की समीक्षा की। साथ ही अपराधों को रोकने के लिए पुलिस को सतर्क ओर मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। एसपी ने पुलिस को सतर्क और मुस्तैद करने तथा अपराधों को रोकने के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे अभियानों की समीक्षा की। साथ ही सभी पुलिस अधिकारियों को इन अभियानों में अपनी पूर्ण भागीदारी निभाने के निर्देश दिए। इसके अलावा पूरे जिले के अपराधों का रिव्यू किया जाकर लंबित प्रकरणों का शीघ्र निदान करने के निर्देश दिए गए। वहीं महिला अपराध और नाबालिकों के प्रति होने वाले अपराधों की समीक्षा करते हुए ऐसे अपराधों पर रोक लगाने की हिदायत दी। इसी प्रकार माइनर एक्ट और प्रीवेंटिव एक्शन में आधिकाधिक कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए।

इसके अलावा आगामी दीपावली, भाई दूज, गोवर्धन पूजा जैसे त्यौहारी सीजन को देखते हुए सभी अधिकारियों को अलर्ट और मुस्तैद रहने की एसपी ने हिदायत दी। उन्होंने कहा कि त्योहारों में बाजारों में काफी भीड़भाड़ रहती है, इसलिए अधिकारियों को न केवल त्योहारों को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने जाने की दिशा में काम करना होगा, बल्कि कानून और सुरक्षा व्यवस्था भी सुनिश्चित करनी होगी। साथ ही यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करना होगा।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!