बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद सलमान खान (Salman Khan) को फिर से जान से मारने की धमकी दी गई है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से सलमान खान को काला हिरण मारने वाले केस में लगातार धमकियां मिल रही हैं।
इस मामले में एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के पिता सलीम खान ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि सलमान खान किसी भी तरह की माफी नहीं मांगेंगे।
बता दें कि बीते दिनों सलमान खान (Salman Khan) को नई धमकी मिली थी। इस दौरान सलमान खान की लॉरेंस बिश्नोई से सुलह कराने के लिए 5 करोड़ रुपए मांगे गए थे
मेरे बेटे ने कभी कॉकरेच तक नहीं मारा
सलीम खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि सलमान (Salman Khan) ने कोई गुनाह नहीं किया है और वो माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने कहा कि- मेरे बेटे ने कभी भी किसी जानवर का शिकार नहीं किया, उन्होंने तो आजतक एक कॉकरेच नहीं मार।
‘सिद्दीकी की हत्या का सलमान से कोई ताल्लुक नहीं’
सलीम खान ने बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर कहा कि उनके मर्डर का सलमान खान से कोई ताल्लुक नहीं है।
सलमान को मिली धमकी
बाबा सिद्दीकी के मर्डर के 6 दिन बाद शुक्रवार को सलमान (Salman Khan) को फिर से जान से मारने की धमकी दी गई थी। यह धमकी मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को वॉट्सऐप मैसेज के जरिए भेजी थी। इसमें लिखा था- सलमान खान को जिंदा रहना है और उसे लॉरेंस से दुश्मनी खत्म करनी है तो 5 करोड़ रुपए देने होंगे। इस मैसेज ये भी लिखा था कि- अगर पैसे नहीं दिए गए तो सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा।
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि साल 1998 में फिल्म ‘हम साथ-साथ है’ की शूटिंग के दौरान राजस्थान के जोधपुर में सलमान खान (Salman Khan) पर आरोप लगा था कि उन्होंने एक काले हिरण का शिकार किया था, जो बिश्नोई समाज में भगवान की तरह पूजा जाता है। उस समय से ही लॉरेंस बिश्नोई एक्टर के पीछे पड़ा है। सलमान खान को पहले भी मारने की कोशिश की जा चुकी है। उनके घर पर फायरिंग की जा चुकी है।