A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेधनबाद

धनबाद पुलिस संस्मरण दिवस पर पुलिस केन्द्र में वीर शहीदो को श्रद्धांजलि दी गई

#धनबाद 21 अक्टुबर का दिन पूरे देश मे पुलिस संस्मरण दिवस के रुप मे मनाया जाता हैं. इस दिन पुलिस विभाग के द्वारा अपने कर्तव्य के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियो को श्रद्धांजलि दी जाती हैं. धनबाद मे भी सोमवार को पुलिस केन्द्र मे वीर शहीदो को श्रद्धांजलि दी गई.

पुलिस संस्मरण दिवस के मौके पर सोमवार को जिले मे पुलिस विभाग द्वारा अपने कर्तव्य के दौरान झारखंड पुलिस के शहीदों जवानों को याद करते हुए कर्त्तव्य के दौरान शहीद हुए वीर पुलिसकर्मियो को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई.

सोमवार सुबह 8 बजे कार्यक्रम की शुरुआत हुई. वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन महोदय, पुलिस अधीक्षक महोदय (नगर) श्री अजीत कुमार , पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री कपील चौधरी समेत अन्य पदाधिकारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीद जवानों को नमन किया.

मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा शहीदों के परिजन को सम्मानित किया गया और उनका दुःख बांटने की कोशिश की गई. मौके पर एस्एसपी महोदय ने कहा कि अपने कर्तव्य के दौरान देश के लिए शहीद होना गौरव की बात है, हालांकि शहीदों की क्षति को भुलाया नहीं जा सकता है.

मौक़े पर एसएसपी श्री हृदीप पी जनार्दनन, सिटी एसपी श्री अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी श्री कपील चौधरी, डीएसपी श्री धीरेंद्र नारायण बंका, डीएसपी श्री नौशाद आलम, एसडीपीओ श्री आशुतोष सत्यम, डीएसपी श्री सुमित कुमार, एसडीपीओ श्री रजत मणिक बाखला, डीएसपी श्री अरविंद सिंह, डीएसपी श्री संजीव कुमार, डीएसपी श्री शंकर कामती, प्रचारी प्रवर प्रथम श्री अवधेश कुमार समेत कई पदाधिकारी व जवान मौजूद थें.

Jharkhand Police Dhanbad Police

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!