भव्य कलशयात्रा के साथ हुआ, भागवत कथा का शुभारंभ
घुइसरनाथ धाम प्रतापगढ़: क्षेत्र के गोबरा अमांवा गांव में सोमवार को संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान के शुभारंभ के पूर्व निकाली गयी भव्य कलश यात्रा को देखने के लिए रास्ते में लोगों का हुजूम नजर आया।गोबरा अमांवा गांव निवासी विद्यानंद पांडेय व उमाधर पांडेय के संयोजन में सोमवार को सुरु हो रहे संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पूर्व प्रयागराज से पधारे अंतर्राष्ट्रीय कथाकार भागवतभूषण सम्पूर्णानंद जी महराज की अगुवाई में कथा स्थल से भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ।कलश यात्रा जैसे ही घुइसरनाथ बाजार में प्रवेश हुई डीजे में बजते धार्मिक गीतों को सुनकर लोगों का ध्यान कलश यात्रा की ओर बरबस ही केंद्रित हो उठा। दर्जनों महिलाएं पीताम्बर वस्त्र धारण किये सिर पर आस्था की कलश लिए बाबा घुश्मेश्वरनाथ धाम पहुंची। यहां कथा व्यास एंव विद्वानों के मंत्रोच्चारण के बीच भगवान घुश्मेश्वरनाथ का विधिवत पूजन अर्चन कर लोक मंगल की कामनाएं कर आयोजन की सफलता की प्रार्थना की गयी।इस दौरान कलश यात्रा को हर्षोल्लास से सम्पन्न कराने के लिए व्यवस्थापक विपिन पांडेय ने सभी के प्रति आभार जताया। कथा व्यास ने प्रथम दिवस श्रीमद्भागवत कथा महात्म्य का सारगर्भित वर्णन करते हुए कहा कि भागवत अमृत के समान है।जो भी इस कथा का रसपान समर्पण भाव से करता है उसे ईश्वर की शरण प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि जन्म-जन्मांतर के पुण्य जब उदय होते हैं तभी भागवत श्रवण करने का सुअवसर प्राप्त होता है।इस मौके पर मुख्य यजमान विद्यानंद पांडेय एवं उमाधर पांडेय ने सभी का स्वागत एवं आभार विपिन पांडेय ने व्यक्त किया।इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष अखिलेश मिश्र,ललन पांडेय,रोशन मिश्र,चंचल पांडेय,राजेश पाण्डेय,विकास पांडेय, संदीप पाण्डेय,शैलेश पांडेय,नागेश प्रताप मिश्र,पंकज तिवारी,आदि मौजूद रहे।