प्रेस विज्ञप्ति
गौतम बुद्ध जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड में उप सचिव, सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार का दौरा
गया, 21 अक्टूबर 2024: भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय के उप सचिव, श्री कुमार राम कृष्ण, ने आज बेलागंज प्रखंड स्थित गौतम बुद्ध जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड का दौरा किया। इस मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी, जीविका के कुछ अधिकारी एवं समिति की प्रतिनिधि जीविका दीदियां भी उपस्थित रहीं। उप सचिव महोदय ने पाँच दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का विधिवत शुभारंभ किया और समिति के उपविधि का गहन अवलोकन किया।
दौरे के दौरान, उन्होंने समिति के अन्य सदस्यों से आजीविका से संबंधित गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की और जीविका दीदियों के कार्यों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने दीदियों के प्रशिक्षण और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए समिति के प्रयासों की सराहना की।
गौतम बुद्ध जीविका महिला प्रशिक्षण एवं शिक्षण स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड (टीएलसी) में सामुदायिक संगठनों से जुड़ी जीविका दीदियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। यह केंद्र ग्रामीण महिलाओं का क्षमतावर्धन कर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
सम्पर्क: प्रशिक्षण प्रबंधक, जीविका गया 97080 68118
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज