मंगलवार को भानगढ़ शासकीय हाईस्कूल में साइकिल वितरण का आयोजन किया गया 57 बच्चों को मिली साइकिल गांव से दूर पैदल स्कूल जाने की परेशानिया हुई खत्म शासकीय हाईस्कूल में भानगढ़ सरपंच मुन्नीबाई मकवाना मुख्य अतिथि ने बताया कि जो बच्चे दूर से पैदल स्कूल आते अब उन्हें पैदल नहीं आना पड़ेगा मध्य प्रदेश सरकार सभी प्रकार की सुविधा दे रही हैं इसी कड़ी में छात्र-छात्राओं को कुल 57 साइकिल वितरण की गई वही प्राचार्य निलेश श्रीवास्तव ने बताया आस पास गांव से जो पैदल आते उन छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरण की गई 9वी के छात्र-छात्राओं सहित कुल 57 बच्चों को साइकिल वितरण की गई
2,669