*राजगढ़ बना अवेध सल्फास व्यापार का गढ़ तिस रूपये में हो रह मोत का तांडव – विशेष सिंह राजपूत ने दिया कठोर कार्यवाही हेतु आवेदन*
——————————————————————– आप को बता दे की लगतार राजगढ़ नगर और सरदारपुर विधान सभा अवेध सल्फास का विक्रय बड रहा है , जिसको लेकर विशेष सिंह राजपूत ने वरिष्ठ कृषि अधिकारी क्षेत्र सरदारपुर को आवेदन दिया और आवेदन और बाईट में बताया की लगातार राजगढ़ नगर के युवा सल्फास खा कर अपने जीवन को समाप्त कर रहे हे , अगर राजगढ़ नगर की ही बात करे तो अंदाजन १ वर्ष में १० लोगो ने सल्फास से अपने जीवन को समाप्त कर लिया इस का मुख्य कारण युवा व् कोई भी व्यक्ति आपे में आकर अपने होस खो देता है , और गलत रास्ते पर जाते हुए अवेध व्यापारि जो हर व्यक्ति को तिस रूपये में मोत का सामान बेच रहे है , बिना जांच पड़ताल के सल्फास दे देते है , जिससे युवा बिना सोचे – समझे खा लेता है , और आप को बता दे की सल्फास से बचाना ना मुनकी के लग भग है , अगर कोई लिकविड फॉर्म की दवाई हो तो उसे उलटी के जरिये भार निकला जा सकता है , पर इसे निकालना बहुत मुस्किल है ,
कोन बेच रह___? मोत का यह सामान – आप को बता दे की राजगढ़ नगर में कई दूकानो पर बिना लाइसेंस के यह सल्फास भर मात्रा में है , इस खबर के बाद कोई विभाग तो जागे और अपनी जिम्मेदारी निभाए