A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

शासकीय आईटीआई कौशल कॉलेज सरदारपुर धार में मंत्री गौतम टेटवाल का दौरा।

संतोष सेन सोलंकी सरदारपुर/

शासकीय आईटीआई कौशल कॉलेज सरदारपुर धार में मंत्री गौतम टेटवाल का दौरा। परम फाउंडेशन द्वारा संचालित शासकीय आईटीआई सरदारपुर में मंत्री गौतम टेटवाल जी का दौरा हुआ परम फाउंडेशन तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग मध्य प्रदेश शासन एवं पैन आईआईटी रीच फॉर इंडिया फाउंडेशन का विषेश परियोजन वाहिनी के रूप में परम फाउंडेशन की स्थापना की गईं हैं। मंत्री गौतम टेटवाल, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग, मध्य प्रदेश सरकार, ने आज आईटीआई कौशल कॉलेज, सरदारपुर, जिला धार का दौरा किया। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य कौशल विकास के क्षेत्र में चल रहे प्रयासों और कॉलेज में हो रही प्रगति का निरीक्षण करना था। शासकीय आईटीआई कौशल कॉलेज सरदारपुर धार, परम फाउंडेशन द्वारा संचालित है, जिसका मुख्य उद्देश्य लड़कियों को तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाना है। पुरे प्रदेश के विभिन्न जिलों से चयनित 240 छात्राएं इस संस्थान में अध्ययनरत हैं, जिन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। दौरे के दौरान, गौतम टेटवाल ने कॉलेज की पहली और दूसरी बैच की छात्राओं से मुलाकात की और उनके अनुभव सुने। इसके साथ ही, छात्राओं को टैबलेट और इलेक्ट्रॉनिक किट भी वितरित की गईं, उनकी शिक्षा और प्रशिक्षण की सराहना की एवं मंत्री महोदय ने कहा कि आने वाले दिनों में ईस तरह के और कई कौशल कॉलेज राज्य के पिछड़े जिलों में खोले जाएंगे। परम फाउंडेशन के बारे में: परम फाउंडेशन, मध्य प्रदेश सरकार और पैनआईआईटी रीच फॉर इंडिया फाउंडेशन द्वारा स्थापित एक विशेष उद्देश्य वाहन (SPV) है। इसका गठन मई 2022 में किया गया था। इसका उद्देश्य राज्य के चुनिंदा आईटीआई संस्थानों को उत्कृष्टता केंद्रों के रूप में विकसित करना और विशेष रूप से समाज के कमजोर वर्गों, खासकर बालिकाओं, को कौशल विकास के माध्यम से 100% सुनिश्चित रोजगार प्रदान करना है। कार्यक्रम में उपस्थित ग्लोबल स्किल पार्क CO गौतम सिंह मुरुगप्पा ग्रुप इंडिया के HR हेड, आईआईटी मद्रास से प्रकाश जी,आईटीआई नोडल अधिकारी ऐ के राजोरिया ,सरदारपुर SDM आशा परमार तहशीलदार मुकेश बामनिया , पुर्व विधायक वेल सिंह भुरिया, कौशल कॉलेज डायरेक्टर सेवानिवृत्त कैप्टन संदिप गोस्वामी, शिक्षकगण एवं अभिभावक उपस्थित थे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!