A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशबस्ती

सुबह की बड़ी खबरें….28/10/24

 

➡लखनऊ-सीएम योगी आदित्यनाथ का मेरठ दौरा आज ,मेरठ में राज्य बीमा अस्पताल के भूमि पूजन में शामिल होंगे,कंकरखेड़ा में कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल का भूमि पूजन ,पीएम मोदी भी भूमि पूजन में वर्चुअल हो सकते हैं शामिल ,148 करोड़ की लागत से होना है ESI अस्पताल का निर्माण

➡सुल्तानपुर -डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का सुल्तानपुर दौरा आज,विजेथुआ महोत्सव में शामिल होंगे केशव प्रसाद मौर्य,विकास परियोजनाओं का करेंगे स्थलीय निरीक्षण,कादीपुर कोतवाली के सूरापुर में पौराणिक महावीरन धाम

➡सहारनपुर -भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत,अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर ,बारात से लौट रहे जीजा, साले की मौत,मामा गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती,सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची ,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू की,थाना गंगोह क्षेत्र की घटना

➡मैनपुरी -बिछवा थाना पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़,मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली,बदमाश पर करीब 17 मामलों में है दर्ज,कब्जे से तमंचा, 2 कारतूस, बाइक हुई बरामद,बिछवा थाना क्षेत्र के हाईवे की घटना

➡अलीगढ़ -मंदिर परिसर में मांस देख भड़के हिंदूवादी,लोगों की भीड़ मंदिर पर हुई एकत्रित,मंदिर के महंत ने इलाका पुलिस दी सूचना,पुलिस ने जांच कर मांस के लोथड़े को दफनाया,महंत की तहरीर पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी, अकराबाद थाना इलाके के पिलखना कस्बा की घटना

➡बागपत-कॉलेज जाते समय होमगार्ड की बेटी हुई लापता,दो दिन पहले घर से कॉलेज गई थी होमगार्ड की बेटी,काफी तलाश करने के बाद भी नहीं मिला कोई सुराग,पीड़ित ने केस दर्ज कराकर बरामदगी की मांग की,बालैनी थाना क्षेत्र के एक गांव से हुई युवती लापता

➡कानपुर -जाजमऊ चौराहे पर नशेबाजों के बीच हुआ झगड़ा,ठेके से निकले 2 नशेबाजों ने बीच हुआ झगड़ा,राहगीरों ने नशेबाजों के झगड़े का बनाया वीडियो ,राहगीरों ने वीडियो बनाकर किया वायरल,जाजमऊ थाना क्षेत्र स्थित जाजमऊ चौराहे का मामला

➡आगरा -सब इंस्पेक्टर की बिगड़ी तबीयत,अस्पताल में भर्ती,जुए के मामले में हुआ था सस्पेंड आशीष पुंडीर,जुआरियों को छोड़ने के मामले में सब हुआ था निलंबित,तबीयत खराब होने पर सब इंस्पेक्टर को किया रेफर,चार पुलिसकर्मियों को किया गया है निलंबित,सदमे से बिगड़ी है सब इंस्पेक्टर आशीष की तबीयत,एत्माद्दौला क्षेत्र की ट्रांस यमुना चौकी पर थे तैनात

➡लखनऊ-राजधानी में तेंदुआ दिखने की सूचना ,गश्त कर रही PRV को दिखा तेंदुआ ,PRV ने अधिकारियों को दी सूचना,जंगल की तरफ अकेले न जाने की दी हिदायत,पिकनिक स्पॉट जंगल न्यू नर्सरी के पास का मामला 

➡लखनऊ-मामूली विवाद में दबंगों ने की जान से मारने की कोशिश,बेखौफ दबंगों ने व्यापारी को बेरहमी से पिटा ,देर रात दबंगों ने लाठी डंडो से किया हमला,लगभग दर्जन भर दबंगों ने किया हमला ,चाय की दुकान बंद कर घर लौट रहा था व्यापारी,व्यापारी को मरा समझ कर दबंग छोड़ भागे,गश्त कर रही पुलिस ने बेहोश व्यापारी को उठाया,जान से मारने की दबंगों ने दी थी धमकी,व्यापारी के सिर में आई गंभीर चोट लगे टांके,पुलिस ने मामूली धाराओं में दर्ज किया मुकदमा,हसनगंज थाना क्षेत्र के नदवा रोड का मामला

➡बुलंदशहर-नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे का आज बुलंदशहर दौरा,पूर्व मंत्री प्रोफेसर किरन पाल सिंह के निधन में होंगे शामिल,परिवार को शोक प्रकट करने आवास पर पहुंचेंगे माता प्रसाद पांडे ,डीएम रोड स्थित किरन पाल सिंह के आवास पर पहुंचेंगे

➡ललितपुर-अवैध शराब के ठिकानों पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर,एसडीएम, सीओ, आबकारी, पुलिस टीम ने की कार्रवाई,300 लीटर कच्ची शराब सहित भारी मात्रा में किया लहन नष्ट,तालबेहट क्षेत्र के सिद्धन टौरिया कबूतर डेरा पर की कार्रवाई

➡लखनऊ-लखनऊ के 9 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी,बम की लोकेशन बताने के लिए 42 लाख की मांग की,पुलिस, बम निरोधक दस्ते ने की जांच, कुछ नहीं मिला,होटल संचालकों को मिला था धमकी भरा ईमेल,ईमेल मिलने के बाद होटल संचालकों ने दी थी पुलिस को सूचना

➡कन्नौज-प्रणाली जलाने को लेकर प्रशासन हुआ सख्त,प्रशासन जब्त कर रही कंबाइन हार्वेस्टर,प्रणाली जलाए जाने से रोकने के लिए कर रही जब्त,तिर्वा एसडीएम ने जब्त किये 5 कंबाइन हार्वेस्टर,इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के 3 गांवों से जब्त की मशीन

➡कन्नौज- धनतेरस को लेकर किया गया रोड डायवर्जन. 29 – 30 दिसंबर को रहेगा रोड डायवर्जन, फूलमती मंदिर से लाखन तिराहे तक वाहन बंद

➡रायबरेली-सड़क हादसे में व्यापारी नेता के भाई का निधन,तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला,हादसे में बाइक सवार व्यापारी नेता के भाई की मौत,आरोपी ट्रक चालक को ट्रक समेत पुलिस ने पकड़ा,शहर कोतवाली क्षेत्र के कहारो का अड्डा के पास की घटना

➡कन्नौज-दीपावली से पहले मिलावटखोरों पर कार्रवाई जारी,जिले की तीनों तहसीलों में चला सघन चेकिंग अभियान,खाद्य विभाग ने 9 खाद्य पदार्थ के नमूने भेजे लैब,खोया, पनीर, बालूशाही, इमरती, सोया रिफाइंड के लिए नमूने,मेहंदी घाट पुल पर टीम ने पकड़ा नकली खोया और पनीर

➡लखनऊ-ATM में स्ट्रिप लगाकर की जा रही ठगी की कोशिश ,निराला नगर के बाद चारबाग में भी ठगी की हुई कोशिश,2 व्यक्तियों के ट्रांजेक्शन के बाद भी नहीं निकले पैसे,दोनों व्यक्तियों ने शक होने पर चेक किया ATM,कैश डिस्पेंसर,में स्ट्रिप फंसाने की वजह से नहीं निकले पैसे,घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची

➡हापुड़ -गांव में नागिन के इंतकाम का मामला,नागिन के भय से ग्रामीणों की दीपावली की खुशियां अधूरी,8 दिनों से जानलेवा नागिन को पकड़ने में लगा वन विभाग,नागिन के भय से 6 से अधिक परिवार पलायन कर गए,नागिन के खौफ से दहशत में गांव के लोग,थाना बहादुरगढ़ के गांव सदरपुर का मामला

➡रायबरेली-त्योहारों को देखते हुए खाद्य विभाग की छापेमारी ,छापेमारी से दुकान संचालकों में मचा हड़कंप,डीएम के निर्देश पर चलाया जा रहा अभियान,दूध,छेना और पनीर के भरे गए नमूने,कंचन लाल स्वीट्स हाउस, लालगंज में की गई छापेमारी,30 किलो पनीर, 50 लीटर दूध किया गया नष्ट,रायबरेली के सरेनी, लालगंज में की गई छापेमारी

➡संभल- बुखार का प्रकोप हावी अलग अलग गांवों में लोग बुखार से बीमार,जिले में बुखार से अतरासी गांव में एक की मौत, बेहटा जय सिंह गांव में एक की बुखार से मौत,जिले के अधिकांश गांव में पसरी है गंदगी

—————————————-

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!