- सी आई ए कालावाली की अवैध असलहा धारक के खिलाफ कार्यावाहीलोकेशन कालावाली रिपोर्टर इंद्रजीत
डबवाली 06 नवम्बर । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन के निर्देशानुसार व उप पुलिस अधीक्षक कालावाली राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व में अवैध हथियार धारकों की धरपकड़ के संबंध में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अपराध शाखा कालावाली के द्वारा नाजायज असलहा रखने के सम्बन्ध मे कार्यवाही करते हुए 1 असला 32 बोर पिस्टल सहित आरोपी कुलदीप सिंह उर्फ गोरी उर्फ गोरु पुत्र बलविन्द्र सिह वासी वार्ड नम्बर 6 मंडी कालावाली जिला सिरसा को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
इस संबंध में प्रभारी अपराध शाखा कालावाली इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि स्टाफ में तैनात मुख्य सिपाही राजेन्द्र अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पड़ताल अपराध हेतु पीरखाना मंडी कालावाली के पास मौजूद थे कि HC को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि 1 नौजवान लड़का गांव दादू की तरफ से मंडी कालावाली की तरफ आ रहा है जिसके पास 1 नाजायज असला है जो टीम ने तुरंत रेड कर नौजवान लड़के को 1 नाजायज पिस्तौल 32 बोर सहित काबू किया। टीम ने पकड़े गये युवक से बरामद असला बारे लाइसेंस व परमिट मांगा तो वे असला बारे कोई लाइसेंस व परमिट पेश न कर सका । अवैध हथियार को कब्जा में लेकर आरोपी के विरुद्ध संबंधित थाना कालांवाली में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीबद्ध कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई गई। आरोपी सुखदीप सिह उर्फ गोरी उर्फ गोरु पुत्र बलविन्द्र सिह वासी वार्ड नम्बर 6 मंडी कालावाली जिला सिरसा को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और इस अवैध हथियारों के नेटवर्क से संबंधित जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी
2,501