A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेहरियाणा

कालांवाली पुलिस ने गांव देसुमलकाना के सरकारी स्कूल में बच्चों को नशे व साइबर अपराध के बारे में किया जागरुक

कालांवाली पुलिस ने गांव देसुमलकाना के सरकारी स्कूल में बच्चों को नशे व साइबर अपराध के बारे में किया जागरुक
*पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के मार्गदर्शन में जिला पुलिस लगातार कर रही है आमजन को साइबर अपराध व नशा के प्रति जागरूक*
*जागरूकता से ही साइबर अपराध और नशा से बचा जा सकता है*
*साइबर ठगी होने पर डायल 1930 कर अपनी शिकायत रजिस्टर्ड करा कर ठगी किए गए पैसे पा सकते हैं वापिस*

डबवाली 12 नवम्बर । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन के निर्देशानुसार व उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व में प्रभारी थाना कालांवाली उप नि. रामफल ने गांव देसू मलकाना के सरकारी स्कूल में बच्चों को नशे तथा साइबर अपराध के बारे में जागरूक किया । पुलिस अधीक्षक डबवाली के कुशल-मार्गदर्शन मे डबवाली पुलिस की टीमें पिछले काफी समय से जिले के अधिकतर स्कूलों/कॉलेजों एवं गांवों में इस तरह के जागरूकता अभियान चला चुकी हैं ।
जागरूकता अभियान के दौरान उप निरीक्षक रामफल ने बताया कि आज के समय साइबर अपराध चरम पर है आए दिन नए-नए तरीकों से लोगों को ठगा जा रहा है । इन्हें रोकने के लिए जागरूक होने की जरूरत है । सभी को समझना होगा कि साइबर अपराध करने वाले लोग बड़े ही चालाक किस्म के हैं जिनसे सभी को बचना होगा । वैसे पुलिस जिला डबवाली में साइबर सैल, और साइबर हेल्प डेस्क गठित है, जो लगातार इस दिशा में काम रही है । इसके लिए बड़े सोशल प्लेटफॉर्म को सावधानी और सतर्कता के साथ प्रयोग करना जरूरी है । आज जिस तरह से अपराधियों के द्वारा साइबर अपराध को अपराध का एक सशक्त माध्यम बनाकर प्रयोग किया जा रहा है । उससे बचने के लिए लोगों को स्वयं जागरूक होकर दूसरों को भी जागरूक करना होगा ।
इस दौरान उन्होंने साइबर क्राइम संबंधित संचार साथी पोर्टल तथा टेफ्को पोर्टल के बारे में भी बताया जिसमें अपना फोन नंबर इंटर करके यह पता लगाया जा सकता है कि एक आदमी के नाम से कितने सिम जारी हुई अगर कोई सिम आपने जारी नहीं करवाई है तो आप उसको उक्त पोर्टल पर रिपोर्ट करके बंद करवा सकते हैं।
इंटरनेट बैंकिंग, ऑनलाइन फ्रॉड, वॉलेट/ और यूपीआई संबंधित धोखाधड़ी से बचना चाहिए ।
इस दौरान उप नि. रामफल ने गांव देसुमलकाना मे मौजुद छात्र व छात्राओं को बताया कि आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम ऑनलाइन वित्तीय ठगी से बचाव, फेसबुक हैकिंग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, व्हाट्सएप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्रॉड के संबंध में सावधानियां बरतने की सलाह दी । फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप आदि सोशल साइट्स से हनी ट्रैप के संबंध में कॉलेज स्टाफ एवं छात्राओं को जागरूक रहने के लिए कहा गया । सिम कार्ड के माध्यम से, एटीएम कार्ड बदलकर, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से, बायोमेट्रिक, क्यूआर कोड स्कैन, सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्ति से दोस्ती, फर्जी कॉल, अनजान व्हाट्सएप वीडियो कॉल, ऑनलाइन लोन देने वाले ऐप, सोशल मीडिया पर रुपयों की मांग करने वालों से, गूगल से कस्टमर केयर नंबर सर्च करने बारे व यूपीआई संबंधी फ्राड के प्रति भी जागरूक किया गया।
प्रभारी ने मौजूद छात्र व छात्राओं से कहा की समाज में अधिकांश अपराध नशे के कारण ही हो रहे है । शराब ,चरस,गुटखा,सिगरेट, बीड़ी , खैनी पहले का चलन बढ़ रहा है । पहले युवा नशा शोक के कारण करता है और बाद मे धीरे धीरे वह अन्य नशे हेरोइन ,अफीम , पोस्त आदी जानलेवा नशे लेना शुरु कर देता है । बाद में नशे की लत पड़ने पर उसका जीवन बर्बाद हो जाता है उन्होने गांव के लोगों को नशे से दुर रहने और अन्य लोगों को भी जागरूक करने के लिए सन्देश दिया । उन्होंने सभी लोगों से स्वयं बुराइयों से दुर रहकर आदर्श समाज के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया । अगर उनके इलाके में कोई नशा बेचता है तो इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को देवें सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा ।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!