A2Z सभी खबर सभी जिले की

निहाल हत्या काण्ड में नहीं हुई गिरफ़्तारी

पैकौली/पकड़ी बाजार। निहाल हत्याकांंड में पुलिस के हाथ पांचवें दिन भी खाली हैं। इस बीच एसपी संकल्प शर्मा ने घटना के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी करने में असफल सुरौली थानाध्यक्ष को हटाकर उनकी जगह एकौना थाने में एसएसआई के पद पर तैनात देवेंद्र कुमार सिंह को थानाध्यक्ष की कमान सौंप दी है।

इधर पुलिस तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है। वहीं पुलिस दूसरे एंगल से भी हत्याकांड के खुलासे में जुटी हुई है। पुलिस निहाल के करीबियों व उसके दोस्तों का खाका तैयार कर उनपर अपनी पैनी नजर गड़ाए हुए है। पुलिस तहरीर में नामजद आरोपी के परिजन को उठाकर गोपनीय जगह रख पूछताछ भी कर रही है। फिलहाल तीन टीमें लगातार छापेमारी कर रही है।

समोगर गांव के रहने वाले विश्वजीत उर्फ राजू सिंह जिला मुख्यालय पर रामनाथ देवरिया मोहल्ले के मुंसफ कॉलोनी में मकान बनाकर रहते हैं। उनका बेटा निहाल सिंह (26) बृहस्पतिवार को बुलेट से अपने गांव समोगर से देवरिया आ रहा था। देवरिया-पकड़ी बरांव मार्ग पर जद्दू परसिया पेट्रोल पंप के पास सुबह करीब 11:30 बजे पीछे से आए एक ही बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उसे गोली मार दी। मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

किसी पुरानी रंजिश में घटना को अंजाम दिए जाने की बात कही जा रही थी। पुलिस नामजद तहरीर के आधार पर तीनों की गिरफ्तारी में जुट गई। उनकी गिरफ्तारी नहीं होने पर आनन-फानन में पुलिस ने आरोपियों के परिजनों को उठा लिया। उन्हें गोपनीय जगह रख कर पुलिस पूछताछ कर रही है। इधर चार दिन बाद घटना का न तो खुलासा और न ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पाने में असफल थानाध्यक्ष अनिल कुमार को उनके पद से हटाते हुए एकौना थाने में तैनात एसएसआई देवेंद्र कुमार सिंह को थानाध्यक्ष की कमान सौंप दी।

नए थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस दबिश दे रही है। परिजनों के नामजद तहरीर के आधार पर छापेमारी जारी है। पुलिस निहाल के करीबी दोस्त आदि पर नजर रखे हुए है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!