A2Z सभी खबर सभी जिले की

जमीनी विवाद में मारपीट पश्चात् मृत्यु के 5 आरोपी पुलिस हिरासत में

जमीनी विवाद में मारपीट पश्चात् मृत्यु के 5 आरोपी पुलिस हिरासत में अन्य की तलाश जारी     

             पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर अग्रवाल के

निर्देशन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश वैश्य एवं

नगर पुलिस अधीक्षक मैहर श्री राजीव पाठक के

मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी

सफलता:-

घटना का विवरण-

दिनांक 2/ 11 /24 को फरियादी राकेश साहू ने थाना

कोतवाली मैहर में रिपोर्ट किया कि यह अपने परिवार

के साथ अपनी ससुराल ग्राम बेरमा राम किशोर साहू के

घर निमंत्रण में आया था जहां राम किशोर साहू के घर

के पीछे बनी कोलिया के पुराने जमीनी विवाद को लेकर

सन्नूलाल लाल साहू ,सोमनाथ साहू एवं सन्नूलाल के

लड़के लड़की मिलकर लाठी, डंडा , कुल्हाड़ी से

रामकिशोर साहू ,अमृतलाल साहू एवं अन्य के साथ

मारपीट किए। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक

857/24 धारा 296 115 (2) 118(1) 351 (3)

3(5) का कायम किया गया था । मामले के मजरूब

रामकिशोर साहू की दिनांक 06/11/24 को उपचार के

दौरान जबलपुर में मृत्यु होने से मामले में धारा 109

,103(1) BNS का इजाफा किया जाकर वरिष्ठ

अधिकारियों के निर्देश पर थाना इंचार्ज श्री महेन्द्र गौतम

के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम के द्वारा प्रकरण

के 04 आरोपियों को उनके गृह ग्राम भैंसासुर और 1

आरोपी सुन्नीलाल को घंटाघर के पास से आज दिनांक

07/11/24 को गिरफ्तार किया गया है। एवम बाद

पूछताछ न्यायालय पेश किया गया। प्रकरण के अन्य

आरोपियों की तलाश सरगर्मी से की जा रही है

नाम पता गिरफ्तार आरोपी-

1 सन्नूलाल पिता ज्ञानी साहू उम्र 60 वर्ष

2- तेजभान पिता सन्नू लाल साहू उम्र 35 वर्ष

3-चंद्रभान पिता संन्नूलाल साहू उम्र 32 वर्ष

4- बृजभान पिता सन्नूलाल साहू उम्र 28 वर्ष

उक्त सभी निवासी ग्राम भैसासुर थाना कोतवाली मैहर

5- सुनीता पति सोभनाथ साहू उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बेरमा थाना कोतवाली मैहर

 सराहनीय भूमिका-

    Si महेंद्र गौतम इंचार्ज थानां प्रभारी, si अशोक सिंह

सेंगर ,asi रंजीत सिंह ,प्रआर रीता सिंह, अनिल सिंह

बिपिन सोधिया ,रविन्द्र दोहरे,राघवेन्द्र सिंह ,आर. शिवम

तिवारी संजय तिवारी ,राजेन्द्र सिंह, जय बागरी

    “सुरक्षा के साथ सहायता को तत्पर” “जिला पुलिस मैहर”

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!