अभिषेक धोटे कि रिपोर्ट बैतूल म.प्र. – मामला शारदा पब्लिक स्कूल जोगली चिचोली से जहां 2 से 3 दिन पहले आए छात्र के पालक नामदेव भागोले ग्राम बोरगांव द्वारा आरोप लगाया था वहां झूठा साबित हुआ जिसमें शारदा पब्लिक स्कूल जोगली चिचोली के प्रिंसिपल दिपा वामनकर द्वारा बताया गया कि छात्र मयूरी के पिता स्कूल में आए और उनके द्वारा फीस जमा की गई इसके बाद उन्होंने उनके बेटी को क्लास से बुलाया इसके बाद क्लास टीचर द्वारा उसे ऑफिस रूम में लाया गया छात्र अपने पिता को देखने के बाद रोने लगी, इसके बाद एकाउंटेंट उसे शांत किया और वापस अपने क्लास में भिजवाया लेकिन उसके पिता द्वारा फिर उसे क्लास से बुलवाकर ले जाने की मांग की तो अकाउंटेंट द्वारा कहा गया कि अभी हम स्कूल टाइम में छात्र को आपके साथ नहीं भिजवा सकते क्योंकि आप स्कूल में अभी शराब पीकर आए हुए हो इसलिए हम आपकी बेटी को आपके साथ नहीं भिजवा सकते इसके बाद अकाउंटेंट द्वारा प्रिंसिपल मैडम तक यह जानकारी पहुंचाई गई इसके बाद प्रिंसिपल मैडम ने छात्रा के मम्मी को फोन कर इस बारे में पूरी जानकारी और यह भी बताया कि उसके पापा उसे ले जाने की जीद कर रहे हैं
तो छात्रा के मम्मी द्वारा कहा गया कि ठीक है उसके पापा के साथ उसे भिजवा दो इसके बाद हमने उसे उसके पापा के साथ भिजवा दिया इसके बाद भी हमने उनके क्लास टीचर द्वारा उनके घर पता किया कि वह पहुंचे या नहीं तो उनके द्वारा बताया गया कि वह घर पहुंच गए।
इससे यहां पता चला कि नामदेव भागोले बोरगांव द्वारा जो शारदा पब्लिक स्कूल जोगली चिचोली पर आरोप लगाया गया था वह सरासर झूठा साबित हुआ