बसपा नेता नरेश गौतम के बेटों पर मारपीट का मुकदमा, राजनीतिक तनाव बढ़ा
सहारनपुर। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व को-ऑर्डिनेटर नरेश गौतम के दोनों बेटों, अश्वनी और अवनीश गौतम, के खिलाफ थाना सदर बाजार में गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मामला बसपा के पूर्व पदाधिकारी अरविंद कुमार की शिकायत पर दर्ज किया गया है, जिसमें भारतीय दंड संहिता की धाराएं 109(1), 115(2), 352, 351(2), और 131BNS शामिल हैं।
विवाद का कारण मामूली, लेकिन मामला हुआ गंभीर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह विवाद गाड़ी साइड करने को लेकर शुरू हुआ। अरविंद अपनी गाड़ी लेकर जा रहे थे, उसी दौरान बसपा नेता नरेश गौतम के गाड़ी चालक सेंटी के साथ उनकी कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में मारपीट की नौबत आ गई। पुलिस ने घटना के बाद दोनों चालकों का मेडिकल परीक्षण भी कराया है।
राजनीतिक रंग लेने लगा विवाद
मामले में जहां अरविंद कुमार की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है, वहीं दूसरी ओर नरेश गौतम के गाड़ी चालक सेंटी ने भी तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई है। बसपा नेता नरेश गौतम का आरोप है कि मामूली गाड़ी विवाद को राजनीति के चलते तूल दिया जा रहा है।
जांच में जुटी पुलिस
इस विवाद से सहारनपुर में राजनीतिक माहौल गरमा गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है और मामले की तह तक जाने का प्रयास किया जा रहा है।
राजनीतिक गलियारों में चर्चा
इस घटना के बाद सहारनपुर में राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं। इसे लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच बयानबाजी का दौर भी जारी है। पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
एलिक सिंह, एडिटर
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़
संपर्क नंबर: 8217554083
खबर, विज्ञप्ति, सूचना एवं विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें