A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशकुशीनगर

पुलिस मुठभेड़ में एक पशु तस्कर घायल व एक अन्य सहित 02 पशु तस्कर गिरफ्तार, एक अदद पिकप वाहन मय 06 राशि गोवंशीय पशु, दो अदद अवैध तमन्चा, 2700/- रुपये नगद बरामद

जनपद कुशीनगर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 13.11.2024 को थाना तमकुहीराज क्षेत्रान्तर्गत सूचना प्राप्त हुई कि कुछ शातिर पशुतस्कर पिकप वाहन से सीमावर्ती क्षेत्रो के रास्ते गोवंशो को चोरी छिपे लादकर बिहार ले जा रहे है।

इस सूचना पर तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया जिसमें थाना तमकुहीराज, थाना तरयासुजान, थाना पटहेरवा एवं साईबर थाना की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना तमकुहीराज क्षेत्रान्तर्गत लतवा चट्टी नहर के पास घेराबंदी कर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक पिकप वाहन आते दिखाई दिया ,जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन में सवार कुछ व्यक्तियों द्वारा लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर किया गया। जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गयी, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया जिसकी पहचान मुन्ना मियां पुत्र हमीद मियां निवासी मुफरी टोला थाना गोपालगंज जनपद गोपालगंज राज्य बिहार (घायल)के रुप में हुई है तथा एक उसका अन्य साथी गुड्डू यादव पुत्र राजेंद्र यादव निवासी सेमरा हरदो माफ़ी टोला थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर भागने का प्रयास कर रहा था जिसको पुलिस टीम द्वारा काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया।

उसने कब्जे से 06 राशि गोवंशी पशु, एक अदद ठोस लकड़ी का गोलाकार ठिहा, रस्सी , दो अदद अवैध तंमचा व 06 अदद जिन्दा कारतूस व 04 अदद खोखा कारतूस आदि बरामद किया गया है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को दवा ईलाज हेतु पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेजा गया है। बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार मु0अ0स0 335/24 धारा 3/5ए/8/5बी गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधिनियम 109/61(2) बीएनएस व 3/4/25 /27 आर्म्स एक्ट थाना तमुकहीराज जनपद कुशीनगर पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*पूछताछ का विवरण-*
अभियुक्तों का एक संगठित गिरोह है जो सीमावर्ती क्षेत्रो के रास्ते गोवंशीय पशुओं को वाहनों में क्रूरता पूर्वक लादकर बिहार आदि राज्यों में ले जाकर गो-तस्करी का कार्य करते है। इसके विरुध्द बिहार ,जनपद कुशीनगर व आसपास के जनपदों में भी मुकदमें पंजीकृत है। जिनके सम्बन्ध में छानबीन की जा रही है।

*पंजीकृत अभियोग*
मु0अ0स0 335/24 धारा 3/5ए/8/5बी गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधिनियम 109/61(2) बीएनएस व 3/4/25 /27 आर्म्स एक्ट थाना तमुकहीराज जनपद कुशीनगर

*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- मुन्ना मियां पुत्र हमीद मियां निवासी मुफरी टोला थाना गोपालगंज जनपद गोपालगंज राज्य बिहार (घायल)
2- गुड्डू यादव पुत्र राजेंद्र यादव निवासी सेमरा हरदो माफ़ी टोला थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर

*विवरण बरामदगीः-*
1-06 राशि गोवंश
2-अपराध में प्रयुक्त एक अदद पिकप वाहन (यूपी 56 टी 8697)
3-दो अदद अवैध तमंचा 315 बोर
4-06 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर
5-04 अदद खोखा कारतूस 315 बोर
6-अपराध से अर्जित अवैध 2700/- रुपये नगद
7-गौवंशो को काटने हेतु उपयोग में लाये जाने वाला एक अदद धारधार लोहे का बाका
8-एक अदद ठोस लकड़ी का गोलाकार ठिहा
9-गोवंशों को क्रूरता से बांधने हेतु एक अदद रस्सी मजबूत

*अभियुक्त मुन्ना मियां का अपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0स0 110/2023 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 थाना कसया जनपद कुशीनगर

*अभियुक्त गुड्डु यादव का अपराधिक इतिहास-*
1-मु0अ0स0 195/2019 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर
2-मु0अ0स0 13/2020 धारा 41/411 भादवि थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर
3-मु0अ0स0 14/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर

*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-*
1- प्र0नि0 अमित शर्मा थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर मय टीम
2- निरीक्षक  मनोज पंत थाना साईबर जनपद कुशीनगर मय टीम
3- प्र0नि0  राजप्रकाश सिंह थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर मय टीम
4- थानाध्यक्ष श्री दीपक सिंह थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर मय टीम

 

Vande Bharat Live Tv News

ASHOK SHARMA KUSHINAGAR UP

कुशीनगर से अशोक शर्मा की रिपोर्ट Mobile.9519051681
Back to top button
error: Content is protected !!