A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढ़ाकोटा में विद्यालय के व्यवस्थापक श्री मनोज तिवारी ने किया सम्मान

सागर गढ़ाकोटा से राजेंद्र साहू की रिपोर्ट

  1. गढ़ाकोटा -सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढ़ाकोटा में विद्यालय के व्यवस्थापक श्री मनोज तिवारी जी ने विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा उन्नत भारत अभियान के सहयोग से ATL Innovation Exhibition Techathon 2024 में चयनित हुए छात्रों का विद्यालय में सम्मान किया और बेहतर भविष्य के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं प्रदान की.

हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमारे स्कूल की दो टीमों ने ATL इनोवेशन एग्जिबिशन टेकाथॉन 2024 में अपनी जगह बनाई और IIT Delhi में होने वाले एक्सहिबिशन में अपनी जगह बनाई .! 🎉

टीम Visionary जिनके मेंटर ATL incharge श्री प्रवेश साहू एवं जिसका नेतृत्व भैया गिरीश पटेल और भैया हर्षित साहू कर रहे हैं, और टीम WattSaver जिनके मेंटर आचार्य श्री उमाशंकर रैकवार एवं जिसका नेतृत्व भैया अनर्घ जैन, भैया रमन अग्रवाल, और भैया अंशय गौतम कर रहे हैं, ने इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर हमारे स्कूल का नाम रौशन किया है। इन छात्रों ने IIT दिल्ली में होने वाले फाइनल और एग्जिबिशन में हिस्सा लिया और नई चुनौतियों का सामना किया।

हमारे होनहार विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत और नवाचार से हमें गौरवान्वित किया है। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए हम सभी को गर्व है। इन प्रतिभाशाली छात्रों को बधाई दें और उनकी सफलता की यात्रा के लिए शुभकामनाएं दें!
व्यवस्थापक जी द्वारा विद्यालय के समस्त छात्र – छात्रों को भविष्य में इसी तरह प्रतियोगिताओ में भाग लेने तथा जीत कर विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया. इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्री संजय कुमार सिंह जी, आचार्य श्री हरिनारायण गुप्ता, आरएसएस खंड बौद्धिक प्रमुख श्री संकेत चौबे जी , एवं आरएसएस नगर कार्यवाह श्री सौरभ साहू जी उपस्थित रहे.Rn9/

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!