A2Z सभी खबर सभी जिले कीInsuranceUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशकृषिटेक्नोलॉजीमनोरंजनलाइफस्टाइल

अखिलेश यादव ने सीएम योगी को लेकर कर दिया ये विस्फोटक दावा

उत्तर प्रदेश उपचुनाव की 9 सीटों पर लाइव अपडेट. देखें फूलपुर, मझवां, मीरापुर, करहल, खैर, कुंदरकी, गाजियाबाद, कटेहरी और सीसामऊ में कौन किससे आगे चल रहा है. बीजेपी, सपा और बसपा के बीच कांटे की टक्कर.

Akhilesh Yadav and Yogi Adityanath

 उत्तर प्रदेश में 20 नवंबर को विधानसभा की 9 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी. जिन 9 सीटों पर वोटिंग होगी उनमें फूलपुर, मझवां, मीरापुर, करहल, खैर, कुंदरकी, गाजियाबाद, कटेहरी और सीसामऊ सीट शामिल हैं. उपचुनाव को लेकर सूबे का सयासी माहौल गर्म है. यहां भाजपा और सपा के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही हैं. वहीं, बसपा के चुनाव लड़ने से मुकाबला और रोचक हो गया है. आप यूपी Tak के इस लाइव ब्लॉग के माध्यम से उपचुनाव के पल-पल के अपडेट्स के रूबरू हो सकते हैं. 

 

 

 

कटेहरी पहुंचे सीएम योगी

ताजा अपडेट यह सामने आ रहा है कि सीएम योगी कटेहरी विधानसभा उपचुनाव के लिए जनसभा को संबोधित करने पहुंच गए हैं.

क्या देवेंद्र फडणवीस सीएम के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे का करते हैं समर्थन?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “मुझे योगी जी के नारे में कुछ भी गलत नहीं लगता. इस देश का इतिहास देख लीजिए, जब-जब इस देश को जातियों, प्रांतों और समुदायों में बांटा गया, यह देश गुलाम हुआ…”

आज कटेहरी में जनसभा करेंगे सीएम योगी

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कटेहरी विधानसभा में जनसभा को सम्बोधित करेंगे. सुबह 11:30 बजे से 12: 20 बजे तक जनसभा स्थल पर सीएम योगी रहेंगे. सीएम योगी एक सप्ताह में दूसरी बार यहां जनसभा करने आ रहें. कटेहरी विधानसभा से बीजेपी ने धर्मराज निषाद को उम्मीदवार बनाया है.

अखिलेश ने सीएम योगी को लेकर किया बड़ा दावा

फूलपुर में जनसभा को संबोधित करते समय सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा, “अधिकारी भी अंदर-अंदर साथ दे रहे हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि सरकार चलने वाली नहीं है. ये जाने वाली है. देख लेना महाराष्ट्र का परिणाम जो भी आएगा उसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बचेंगे नहीं.”

अभी किस सीट पर कौन है मजबूत?

करहल 1993 से सपा का गढ़ माना जाता है. इसपर मुलायम सिंह यादव के पोते तेज प्रताप यादव और अनुजेश यादव के बीच आमना-सामना होगा. 2022 के विधानसभा चुनाव में सीसामऊ, कटेहरी, करहल, मिल्कीपुर और कुंदरकी पर समाजवादी पार्टी ने कब्जा किया था, जबकि भाजपा ने फूलपुर, गाजियाबाद और खैर पर जीत दर्ज की थी. वहीं, रालोद ने मीरापुर सीट जीती थी और निषाद पार्टी मझवां सीट पर विजयी हुई थी.

ये हैं भाजपा और रालोद के उम्मीदवार

भाजपा की सूची में कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, खैर (सुरक्षित) से सुरेंद्र दिलेर और करहल से अनुजेश यादव, फूलपुर सीट से दीपक पटेल, कटेहरी से धर्मराज निषाद, मझवां से सुचिस्मिता मौर्य और सीसामऊ सीट से सुरेश अवस्थी शामिल हैं. रालोद ने मीरापुर से मिथिलेश पाल को गठबंधन प्रत्याशी बनाया है.

सपा ने किसे-किसे दिया टिकट?

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी ने करहल से तेज प्रताप यादव, सीसामऊ से नसीम सोलंकी, फूलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी, कटेहरी से शोभावती वर्मा, मझवां से ज्योदी बिंद, मीरापुर से सुम्बुल राणा, कुंदरकी से मोहम्मद रिजवान, गाजियाबाद से राज जाटव और खैर से चारू कैन को टिकट दिया है.

उपचुनाव में कौन किसके है साथ?

उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को होने जा रहे उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) अकेले उतर रही है. सपा की इस घोषणा ने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की जबकि कांग्रेस ने त्रिकोणीय मुकाबले से बाहर रहने और ‘इंडिया’ गठबंधन का समर्थन करने का ‘विकल्प’ चुना है

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!