A2Z सभी खबर सभी जिले की

नीमच यातायात पुलिस द्वारा लगातार चलाया जा रहा विशेष अभियान, ब्लैक फिल्म एवं हेलमेट के बनाये चालान

 

नीमच।     यातायात पुलिस नीमच द्वारा पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार दो पहिया एवं चार पहिया वाहनो पर लगातार चालानी कार्यवाही की जा रही है साथ ही यातायात नियमों के प्रति लोगो को जागरूक भी किया जा रहा है ।

पुलिस अधीक्षक नीमच श्री अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक रंजन के निर्देशन में यातायात प्रभारी सुश्री उर्मिला चौहान एवं यातायात की टीम द्वारा काली फिल्म एवं बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले वाहन चालको के विरुद्ध लगातार विशेष अभियान चलाया जाकर चालानी कार्रवाई की जा रही है।

थाना प्रभारी उर्मिला चौहान द्वारा बताया गया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में थाना यातायात की टीम द्वारा लगातार वाहनों की चैकिंग की जा रही है । वाहनो की चैकिंग के दौरान ब्लैक फिल्म, बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने वाले एवं बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले वाहन चालको को विशेष रूप से चैक किया जाकर नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको पर अधिकतम चालानी कार्यवाही की जा रही है साथ ही लोगो को यातायात नियमो के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है ।

विगत 03 दिवस में थाना यातायात टीम द्वारा बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले वाहन चालको के विरूद्ध 104  चालान, चार पहिया वाहनो पर काली फिल्म लगाने वाले वाहन चालको के विरूद्ध 21 चालान सहित कुल 189 चालान बनाकर 74800 रूपये समन शुल्क वसूला गया ।

यातायात पुलिस द्वारा सभी वाहन चालकों से हेलमेट पहनकर वाहन चलाने एवं सीट बेल्ट लगाकर निर्धारित गतिसीमा का पालन करने की समझाइश दी गई ।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!