नीमच | पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के निर्देशन में यातायात प्रभारी उर्मिला चौहान, सूबेदार सोनू बडगूजर एवं यातायात की टीम द्वारा काली फिल्म के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जाकर चालानी कार्रवाई की जा रही है।
थाना प्रभारी उर्मिला चौहान द्वारा बताया गया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार भरभडिया फंटे पर यातायात पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान वाहनों के दस्तावेज चेक किए गए साथ ही वाहनों में अवैध तरीके से गैस किट लगाकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को भी चेक किया गया। ऐसे चार पहिया वाहन जिन पर काली फिल्म लगी पाई गई उन वाहनों से काली फिल्म
उतरवायी जाकर उनके विरुद्ध चालान कार्रवाई की गई, ऐसे 08 चार पहिया वाहनों की काली फिल्म उतरवायी जाकर उनसे समन शुल्क वसूला गया साथ ही हेलमेट न पहनकर वाहन चलाने वाले दो पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध भी चालानी कार्रवाई की जाकर कुल 46 चालान बनाकर 18000 रूपये का समन शुल्क वसूला गया। यातायात पुलिस द्वारा सभी वाहन चालकों से हेलमेट पहनकर वाहन चलाने एवं सीट बेल्ट लगाकर निर्धारित गतिशिमा का पालन करने की समझाइश दी गई |