आयुक्त सहायक निबंधक सहकारिता ने क्रय केंद्रों पर देखी व्यवस्था, पारदर्शिता के साथ धान खरीद का दिया निर्देश
चन्दौली सहायक आयुक्त सहायक निबंधक सहकारिता और अपर जिला सहकारी अधिकारी सदर ने बिछिया और नवीन मंडी स्थित क्रय केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्रय केंद्र प्रभारी सूरज कुमार केसरी मौके पर उपस्थित पाए गए।क्रय केंद्र पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गईं। केंद्र पर बैनर, किसानों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल, दो डस्टर मशीन, एक नमी मापक यंत्र, दो इलेक्ट्रॉनिक कांटे, स्टेशनरी, और 200 बोरों की उपलब्धता सुनिश्चित पाई गई। धान खरीद के लिए आवश्यक सभी तैयारियां पूरी थीं। निरीक्षण के समय किसान अरविंद सिंह, निवासी ग्राम बिसौरी, विकासखंड सदर, चंदौली, का धान तौलने की प्रक्रिया जारी थी। सहायक आयुक्त ने क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिया कि धान खरीद पूरी पारदर्शिता और शासन की मंशा के अनुरूप सुनिश्चित की जाए। इस निरीक्षण का उद्देश्य धानखरीद प्रक्रिया की सुचारुता और पारदर्शिता को सुनिश्चित करना था ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।